Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

अयोध्या जमीन विवाद : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने वेबसाइट पर डाला खरीद-फरोख्त का ब्यौरा

Webdunia
रविवार, 20 जून 2021 (11:29 IST)
अयोध्या। जमीन खरीद विवाद में घिरे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रविवार को राम मंदिर विस्तार के लिए खरीदी गई संपूर्ण जमीन का ब्यौरा अपने अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया है।
 
ट्रस्ट की तरफ से दावा किया गया है कि राम मंदिर के लिए विस्तारीकरण के दरमियान खरीदी गई जमीन को पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ खरीदा गया है, जिसमें सभी तरीके के कर चुकाए गए हैं और पैसा खातों में ही ट्रांजैक्शन किया गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट ने दावा किया है कि बाग बिसेसर में 1.2080 हेक्टेयर (100 बीघा) भूमि 1423 रुपए प्रति स्क्वायर फीट की दर से अनुबंधित की गई थी, जो मार्केट वैल्यू से कम है।
 
ट्रस्ट ने साफ किया है कि जिस व्यक्ति से यह जमीन खरीदी गई है, उस का अनुबंध 2011 से ही उक्त जमीन पर चल रहा था। जमीन के लोकेशन को लेकर ट्रस्ट जमीन खरीदने की बात तय की थी। 242 गाटा संख्या में जिस जमीन पर चर्चा की गई थी, उस पर 3 मुस्लिम समेत नौ लोगों का एग्रीमेंट चल रहा था। सभी से वार्ता कर सहमति लेने के बाद पूर्ण पारदर्शिता के साथ जमीन खरीदी गई, जिसमें 17 करोड़ रुपया करार किए हुए व्यक्तियों के खातों में आरटीजीएस किया गया।
 
राम मंदिर ट्रस्ट ने 4 प्लाट मंदिर और आश्रम को मिलाकर पहले भी खरीद चुका है और आगे भी इस प्रक्रिया को किया जाना है। सब कुछ विधि सम्मत है। ट्रस्ट ने वेबसाइट पर 2011 से और अब तक हुए अनुबंध का पूरा ब्यौरा भी प्रस्तुत किया है।
 
उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह ने बताया कि एक जमीन जो दीप नारायण ने 20 लाख रुपए में खरीदी, राम जन्मभूमि को ढाई करोड़ में बेची दी गई। वहीं मेयर के भतीजे ने एक जमीन जिसकी कीमत 27 लाख रुपए थी, राम मंदिर ट्रस्ट को एक करोड़ में बेची।

इससे पहले भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जमीन खरीद में घोटाले के आरोप पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट में जमीन खरीद में घोटाले के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

આગળનો લેખ
Show comments