Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

लद्दाख के द्रास में हिमस्‍खलन से 1 जवान शहीद, कई घायल

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (23:48 IST)
जम्‍मू। लद्दाख के द्रास में सेना के शिविर पर गुरुवार को हिमस्खलन होने से एक जवान शहीद हो गया और अन्य कई घायल हो गए जबकि बर्फबारी व बारिश के कारण पिछले 4 दिनों से शेष भारत से कटकर रह गई कश्मीर घाटी में हवाई सेवाएं आंशिक तौर पर बहाल हो चुकी हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट के रनवे से बर्फ हटा दी गई है जबकि दोपहर बाद विजिबिल्टी बेहतर होने पर एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने हवाई सेवाएं बहाल कर दीं।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि द्रास में मश्‍कोह घाटी पर सेना के शिविर में हिमस्खलन हुआ जिसके बाद तुरंत ही लापता सैनिकों को ढूंढने के लिए तलाशी एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। इसमें एक जवान की मौत हो गई तथा आधा दर्जन जख्‍मी हो गए जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है।

दूसरी ओर हालांकि रामबन-बनिहाल के बीच हुए गत रात को हुए ताजा भूस्खलन की वजह से 295 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे अभी भी बंद है। इसे पूरी तरह से सुचारू होने में अभी समय लगेगा। बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि को एक बार फिर जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर स्थित जिला रामबन में डिगडोल, बंदर मोड़, मौम्पासी, पथियाल और चंदरकोट में भूस्खलन हो गया।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार हाइवे को यातायात के लिए पूरी तरह से सुचारू बनाने में 2 दिन का समय और लग सकता है। इस पर भी अगर मौसम एक बार फिर खराब हो जाता है तो यह अवधि बढ़ भी सकती है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर इस समय 7 हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार ताजा भूस्खलन ने रामबन जिले में 5 स्थानों पर राजमार्ग को प्रभावित किया है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और बीआरओ की मशीनें हाइवे पर गिरे मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं। अभी भी पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है।

उन्होंने बताया कि हाइवे रविवार को हुई बर्फबारी के बाद से ही बंद है। हाइवे बंद होने के कारण 7 हजार से अधिक वाहन लखनपुर, जम्मू, ऊधमपुर, रामबन, बनिहाल और कश्मीर की ओर जाने वाले विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

चीन के साथ समझौते पर क्‍या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Nvidia और Reliance के बीच हुआ समझौता, भारत में मिलकर बनाएंगे AI इंफ्रास्ट्रक्चर

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, कराड से पृथ्वीराज लड़ेंगे चुनाव

આગળનો લેખ
Show comments