Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुश्किल में पुलिस, क्या खत्म हो रहा है योगी का खौफ...

Webdunia
रविवार, 9 अप्रैल 2017 (13:27 IST)
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने जिस अंदाज में उत्तरप्रदेश में काम शुरू किया था उससे यह वहां के लोगों को भरोसा हो चला था कि राज्य में अब दबंगों के दिन लद गए हैं। जिस तरह योगी ने एक पुलिस स्टेशन पर जाकर पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने का अभियान चलाया था उससे जनता की उम्मीदें और बढ़ गए। एंटी रोमियो अभियान से तो यहां की महिलाएं भी सुरक्षित महसूस करने लगे थे। लेकिन पिछले दो दिनों में हुई कुछ घटनाओं से यह लगने लगा है कि दबंगों और गुंडों में योगी का खौफ खत्म होने लगा है।  
 
सिपाही की हत्या : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में रानीगंज थाने में तैनात सिपाही की बेखौफ बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिपाही राजकुमार (52) साथी राजेन्द्र के साथ शनिवार शाम मोटरसाइकिल से बुधौरा गांव में इरशाद का डोजियर बनाने गए थे। दोनों सिपाही खाली हाथ थे। वहां इरशाद से कहासुनी हो गई। उसने राजकुमार को गोली मार दी। सिपाही राजेन्द्र ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने में घटना की जानकारी दी।
 
पुलिस के अनुसार इससे पहले भी इरशाद ने एक होमगार्ड के बेटे को गोली मारी थी और एस,टी,एफ़ पर मुठभेड़ के दौरान फायरिंग भी कर चुका था। उन्होंने बताया इरशाद लूट, जानलेवा हमले, गैंगेस्टर समेत नौ संगीन मामलों का आरोपी है और जमानत पर जेल से बाहर आया था। 
 
मेरठ में भाजपा नेता की दबंगई : उत्तरप्रदेश में एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजी से जनता के हित में काम  करते हुए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ भाजपा नेताओं पर अब सत्ता का नशा चढ़ता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला मेरठ का है जहां दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय त्यागी के बेटे की गाड़ी से हूटर उतरवाना इस नेता पुत्र को नागवार गुजरा। हालांकि अधिकारी की सख्ती के आगे उसकी एक न चली। 
 
बताया जा रहा है कि घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के तिराहे की है जहां भाजपा नेता दिनेश त्यागी के बेटे अपनी कार में हूटर बजाते हुए प्रतापपुर तिराहे से जा रहे थे। पुलिस अधिकारी के रोकने पर उसने खुद को भाजपा नेता का बेटा बताते हुए बदतमीजी की।
 
मौके पर पहुंचे संजय त्यागी ने भी बेटे का पक्ष लेते हुए पुलिस अधिकारी पर जमकर दबाव बनाया। देखते ही देखते घटना पर बवाल हो गया और पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस पर पुलिस ने भी सख्ती की और भाजपा नेता को सबक सिखाते हुए उसके बेटे को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। यहां भी भाजपा नेता ने पुलिस पर दबाव बनाया और बेटे को छुड़ा लिया। 
खनन माफिया भी बेखौफ, कर दी यह बड़ी हरकत... अगले पन्ने पर... 

खनन माफिया ने सिपाही को कुचला : फिरोजाबाद में खनन माफिया ने आज सुबह सिपाही को ट्रैक्टर से नीचे गिराकर कुचल दिया और भाग निकला। गंभीर घायल सिपाही को इलाज के लिए तुरंत आगरा ले जाया गया। बताया जाता है कि नारखी थाने की यूपी 100 गाड़ी के चालक वेदराम, सिपाही रूप बंसत तथा रवि कुमार रावत सुबह साढ़े चार बजे बैंदी पुलिया से नगला बीच मार्ग पर स्थित गढ़ी पुरानी गांव के पास खड़े थे। इस दौरान बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का इशारा किया, मगर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस पर हाथरस निवासी सिपाही रवि रावत ने दौड़कर ट्रैक्टर चालक को दबोचने का प्रयास किया, मगर उसने धक्का देकर गिरा दिया और ट्रैक्टर चढ़ा दिया। 

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

योगी सरकार का बड़ा कदम, जिलाधिकारियों और कमिश्नरों की निवेश प्रगति की होगी मॉनिटरिंग

CM योगी बोले- इस साल UP को मिलेंगे 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुईं MBBS की सीटें

मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर विस्तृत चर्चा

આગળનો લેખ
Show comments