Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आम राय बनाने के लिए मशहूर थे अटल बिहारी वाजपेयी, बगैर परेशानी के बने थे तीन नए राज्य

आम राय बनाने के लिए मशहूर थे अटल बिहारी वाजपेयी, बगैर परेशानी के बने थे तीन नए राज्य
, शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (10:45 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की खासियत थी कि वह राजनीति में व्यावहारिक आम राय बनाते थे। यह उस वक्त भी साबित हुआ था, जब उनकी सरकार में शांतिपूर्ण ढंग से तीन नए राज्यों (छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड) का गठन हुआ था।


छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड का गठन क्रमश: एक नवंबर, नौ नवंबर और 15 नवंबर 2000 को हुआ था। छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश, उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश और झारखंड को बिहार से अलग कर राज्य बनाया गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी बगैर किसी परेशानी के तीनों राज्यों के गठन के लिए वाजपेयी की काबिलियत की तारीफ की थी।

उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा था, वाजपेयीजी के कार्यकाल में एनडीए ने तीन बड़े राज्यों (मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार) को विभाजित कर तीन नए राज्य (छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड) बनाए थे और कोई परेशानी नहीं हुई थी। पिछले महीने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन राज्यों के गठन में वाजपेयी की भूमिका की तारीफ की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अलविदा अटलजी, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, आज शाम 4 बजे अंतिम विदाई