Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सजा सुन फूट-फूटकर रोया आसाराम...

सजा सुन फूट-फूटकर रोया आसाराम...
जोधपुर , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (15:24 IST)
जोधपुर की अदालत ने जिस समय स्वयंभू धर्मगुरु आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई, वह फूट-फूटकर रोने लगा। शुरुआती जानकारी में यह भी कहा जा रहा है कि 77 वर्षीय आसाराम को अपना शेष जीवन सलाखों के पीछे ही गुजारना पड़ेगा। 
 
टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक संत से सलाखों तक का सफर तय करने वाले आसाराम ने जज मधुसूदन शर्मा का फैसला सुनकर अपना माथा पकड़ लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने वकीलों से भी कहा कि कुछ करो। हालांकि यह फैसला निचली अदालत का है। अत: आसाराम राजस्थान हाई कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सकता है। उसकी प्रवक्ता नीलम दुबे ने इस बात की पुष्टि भी की है कि हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी जाएगी। 
 
पांच साल पुराने यौन शोषण के मामले में जोधपुर की अदालत ने बुधवार को दोषी ठहराया था। जब आसाराम को दोषी ठहराया गया तब उसका चेहरा उतर गया। कुछ पल शांत रहकर वह राम नाम जपने लगा और फिर अचानक नाटकीय अंदाज में हंसने लगा। इसके बाद आसाराम ने जज से रहम की गुहार भी लगाई।
 
अदालत की कार्यवाही शुरू होने एवं सभी आरोपियों के आ जाने के बाद न्यायाधीश ने आसाराम को बुलाया। जज को बताया गया कि आसाराम पूजा कर रहा है। फिर वह 15 मिनट बाद जज के सामने पहुंचा। आसाराम के वकील ने जज से कहा कि आसाराम कुछ कहना चाहता है। इस पर जज ने कहा कि केस की सुनवाई हो चुकी है अब निर्णय का समय है। इसके बाद जर्ज ने अपना दो पेज का टाइप किया फैसला सुना दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देश के स्वयंभू बाबाओं का कच्चा चिट्‍ठा