Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सत्ता में आते ही 24 घंटे में खत्म कर देंगे अग्निवीर भर्ती योजना, बोले अखिलेश यादव

सत्ता में आते ही 24 घंटे में खत्म कर देंगे अग्निवीर भर्ती योजना, बोले अखिलेश यादव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (13:58 IST)
Agniveer Recruitment Scheme: केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना पर जारी विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम सत्ता में आते ही 24 घंटे के भीतर सेना की अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द कर देंगे। 
 
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता करनेवाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योजना है अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती। यदि हम सत्ता में आते हैं तो इस योजना को सत्ता संभालने के 24 घंटे के भीतर रद्द कर देंगे।  ALSO READ: बड़ी खबर, UP, MP, CG में अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण
 
क्या बोले सपा सांसद : अखिलेश समाजवादी पार्टी के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो भी अखिलेश ने शेयर किया है, जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि देश की दौलत हीरा-मोती नहीं होते हैं, देश की असली दौलत वहां का युवा होता है। मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मोदी कहते हैं कि अग्निवीर पर विपक्ष देश को गुमराह कर रहा है, लेकिन 4 साल के बाद देश का युवा कहां जाएगा?
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सत्ता में आने पर इस योजना को रद्द कर देंगे? इस पर सपा सांसद प्रसाद ने कहा कि सत्ता में आने पर 24 घंटे के भीतर इस योजना को रद्द कर देंगे। एक सेकंड भी इधर-उधर नहीं होगा। इस योजना को खत्म कर हम सेना के सम्मान को बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, उन्होंने तो अयोध्या मुद्दा भी छोड़ दिया है। ALSO READ: DG राहुल रसगोत्रा बोले- ITBP के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे अग्निवीर
 
क्या कहते हैं लोग : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर भी कुछ लोगों ने सरकार के रुख का समर्थन किया, वहीं कुछ ने अग्निवीर योजना का विरोध किया। नताशा मीणा ने लिखा- अग्निवीर स्कीम बंद होनी चाहिए यह स्कीम देश के युवाओं के खिलाफ है, उनके भविष्य के साथ में खिलवाड़ है। कर्वज्ञ ने लिखा- अग्निवीर योजना का उद्देश्य सेना में युवा और ऊर्जावान प्रतिभाओं को शामिल करना है, जिससे देश की सुरक्षा और मजबूत हो। सैनिकों के भविष्य की चिंता दिखाकर जनता को भटकाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सरकार ने हमेशा सैनिकों के हितों को सर्वोपरि रखा है। ALSO READ: छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में
 
ताराचंद मीणा ने लिखा- अग्निवीर देश पर धब्बा है युवाओं के साथ धोखा है। सन ऑफ फार्मर नामक हैंडल से लिखा गया- ‘अग्निवीर’ पर यही मांग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली। युवा हताश हो गए हैं क्या करें सरकार सुनती ही नही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार?