Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

लिखित में माफी मांगें अरविंद केजरीवाल : आईएएस मंच

लिखित में माफी मांगें अरविंद केजरीवाल  : आईएएस मंच
नई दिल्ली , सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (16:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के संयुक्त मंच ने दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी और मारपीट के मामले को षड्‍यंत्र बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि वह लिखित में माफी मांगें।

मंच की पदाधिकारी पूजा जोशी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काली पट्टी बांधकर अधिकारियों ने विरोध व्यक्त किया। जोशी ने कहा कि हम चाहते हैं की मुख्यमंत्री इस मामले में लिखित माफी मांगे। घटना पर माफी मांगने की बजाय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री घटना से इंकार कर रहे हैं। दोनों का इंकार करना यह दर्शाता है कि वे भी इस षडयंत्र में शामिल थे।

अंशु प्रकाश के साथ 19 फरवरी की मध्यरात्रि को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक के दौरान कथित रुप से बदसलूकी की गई थी। मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई। आप के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सावधान, अगर आपके बच्चे भी चलाते हैं टचस्क्रीन फोन और टैबलेट तो...