Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मुख्यमंत्री आवास पहुंची पुलिस, भड़के केजरीवाल

Webdunia
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2018 (14:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर आप विधायकों के कथित हमले के मामले में सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास रवाना की गई।
 
उत्तर दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी हरींद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमला मामले में सीसीटीवी फुटेज समेत तमाम सबूत जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम को मुख्यमंत्री आवास भेजा गया है।
 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'खूब सारी पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के क़त्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?' उन्होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने इस मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात का समय मांगा है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में ये सारी सेवाएं उपराज्यपाल के अंतर्गत आती हैं इसलिए मंत्रिमंडल उनसे अनुरोध करेगा कि वह सभी नौकरशाहों को आप सरकार के साथ काम करने का निर्देश दें। दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमला मामले में जांच चल रही है।
 
दिल्ली सरकार के प्रवक्ता अरुणोदय प्रकाश के अनुसार करीब 60-70 पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। प्रकाश ने ट्विटर पर लिखा, 'मुख्यमंत्री आवास को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बिना किसी सूचना के बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास में घुस आए। पुलिस राज ने दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या कर दी। मुख्यमंत्री आवास के अंदर पुलिस चारों ओर फैल गई। अगर वे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कर सकते हैं तो सोचिए वे गरीब लोगों के साथ क्या कर सकते हैं?
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'लोकतंत्र में एक न्यूनतम शिष्टाचार है। हर नागरिक को संविधान के तहत अधिकार प्राप्त है। यह उस मुख्यमंत्री को अपमानित करने का प्रयास है जो गरीबों एवं समाज के आखिरी व्यक्ति तक के लिए बिना थके काम कर रहे हैं।'
 
सोमवार रात केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमला मामले में बुधवार को पुलिस ने देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल और ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

मानहानि मामले में संजय राउत को जमानत, कोर्ट ने 15 दिन की जेल पर लगाई रोक

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

भोपाल में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शिक्षकों का किया सम्मान, 54 लाख विद्यार्थियों को गणवेश के लिए सिंगल क्लिक से किए 324 करोड़ रुपये अंतरित

LAC पर भारत और चीन के सैनिकों की वापसी शुरू, 4 साल से जारी था गतिरोध

आज फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

આગળનો લેખ
Show comments