नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद 25 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 64,914 करोड़ रुपए की धनराशि जमा थी, जो नोटबंदी लागू होने की तिथि से 20,884 करोड़ रुपए अधिक है।
लोकसभा में चंदूलाल साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में जमा की जाने वाली राशि में 9 नवंबर 2016 की तिथि से वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी।
जेटली ने कहा कि 9 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 44,034 करोड़ रुपए की धनराशि जमा थी, जो 25 जनवरी 2017 को 64,914 करोड़ रुपए दर्ज की गई।
वित्तमंत्री ने कहा कि आयकर विभाग ने वैसे खाताधारकों, जिनके खातों में प्रथम दृष्टया नकद जमाराशि उनकी प्रोफाइल के अनुरूप प्रतीत नहीं होती है, उनके खातों में 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि के दौरान नकद जमा की राशि के सत्यापन के लिए 5,100 से अधिक नोटिस जारी किए गए। ऐसे बैंक खातों में जन-धन खाते भी शामिल हैं। (भाषा)