Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

160 आतंकवादी एलओसी पार घुसपैठ के इंतजार में, सेना ने तैयार किया खास प्लान

160 आतंकवादी एलओसी पार घुसपैठ के इंतजार में, सेना ने तैयार किया खास प्लान
जम्मू , रविवार, 11 नवंबर 2018 (21:46 IST)
जम्मू। थलसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा जस का तस बना हुआ है और भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार तकरीबन 160 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं। भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए खास प्लान तैयार किया है।
 
नगोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर का पद भार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने यह भी कहा कि सीमा पार से आतंकवाद तभी रुकेगा जब पाकिस्तान अपनी नीति और मंसूबा बदलेगा।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की योजना बनाने में शामिल रहे अधिकारी ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि थल सेना अपनी तैयारियां नहीं बंद कर रही है और घुसपैठ रोधी ढांचा घुसपैठियों से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है।
 
जम्मू कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में सेवा दे चुके लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अलग - अलग ठिकानों से 140 से 160 आतंकवादी राज्य में भेजे जाने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचा जस का तस बना हुआ है और पाकिस्तान का मंसूबा भी नहीं बदला है। घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी थल सेना और आईएसआई की मिलीभगत जाहिर है।
 
एलओसी पर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डीजीएमओ स्तर की वार्ताओं के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि एलओसी पर सैनिकों के लिए कोई संघर्षविराम नहीं है। हालांकि पाकिस्तान सेना द्वारा बगैर उकसावे की गोलीबारी और अग्रिम चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जारी है। हम गोलीबारी की शुरुआत नहीं करते, लेकिन हम माकूल जवाब देते हैं।
 
सर्दियों के मौसम के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि सेना का यह पूर्वानुमान है कि पाकिस्तानी सैनिक बर्फ से ढंके इलाकों से और गैर पारंपरिक मार्गों से घुसपैठियों को घुसाने की कोशिश करेंगे। 
 
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि हमारी सभी आकस्मिक योजनाएं तैयार हैं। हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल बिठाया है और योजना को सुगमता से क्रियान्वित किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

देखिए कैसा होगा Sumsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन, होगा सबसे महंगा स्मार्टफोन, ये होंगी खासियतें