नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना उत्तरी सीमा पर अलर्ट हैं, किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए एक शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान पहले वाली हरकतें कर रहा है, लेकिन हमने साफ-साफ कहा है कि यह हम बर्दाश्त नही करेंगे। उत्तरी सीमा पर हम अलर्ट हैं, और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ 8 राउंड की बातचीत हो चुकी है, और अब नौवें राउंड की होगी। मामला बातचीत से हल होगा, लेकिन हम किसी भी हालत के लिए तैयार हैं। उत्तरी सीमा और COVID-19 के चलते यह पूरा साल चुनौतियों से भरा रहा है। हमने दोनों का सामना किया, कम नोटिस पर सेना को जरूरत के मुताबिक तैनात किया, और सभी राज्यों और लोगों की मदद की। क्वारैंटाइन कैम्प बनाए।