Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

SSC ने जारी की MTS 2019 की उत्‍तर कुंजी

SSC ने जारी की MTS 2019 की उत्‍तर कुंजी
, शनिवार, 7 सितम्बर 2019 (10:41 IST)
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी (SSC) ने एमटीएस (MTS) 2019 के लिए उत्‍तर कुंजी जारी कर दी है। ये उत्‍तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर उत्‍तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी (SSC) एमटीएस (MTS) परीक्षा 2019 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपनी प्रतिक्रिया और उत्‍तर कुंजी ऑनलाइन देख सकते हैं। उत्‍तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

जिनको किसी भी उत्तर के बारे में कोई आपत्ति है, वे 6 सितंबर से 11 बजे (शाम 6 बजे) के बीच अपनी आपत्ति ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रत्येक चुनौती के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह एक निश्चित समय सीमा के बाद उपलब्ध नहीं होगा।

लगभग 11000 रिक्तियों के लिए, कुल 38 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। एसएससी (SSC) एमटीएस (MTS) परीक्षा का परिणाम एसएससी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही घोषित किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड :
  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर टेंटेटिव आंसर की के लिंक पर क्लिक करें। 
  • एडमिट कार्ड में दिए गए लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसे डाउनलोड करें।
  • किसी उत्तर पर आपत्ति हो तो आपत्ति दर्ज करवाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

तो क्या असफल रहा भारत का Chandrayan 2 मिशन, चांद की परिक्रमा कर रहे यान में अभी भी बचे हैं 8 पेलोड