Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

फ्लाइट अटेंडेंट खुदकुशी मामला : दोस्त ने किया दावा, तलाक पर विचार कर रही थी

Webdunia
शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (19:21 IST)
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में हाल ही में कथित तौर पर अपने घर की छत से कूदकर खुदकुशी करने वाली 39 वर्षीय एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट अपने पति से तलाक लेने की योजना बना रही थी और घर भी तलाश रही थी। महिला की एक दोस्त ने यह दावा किया है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक दोस्त ने बताया कि वह आखिरी शख्स थी जिससे अनीसिया ने अपनी मौत से पहले मैसेज के जरिए बात की थी।
 
जर्मन एयरलाइंस में काम करने वाली अनीसिया बत्रा ने शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के पंचशील पार्क स्थित अपने घर से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली थी। उसके माता-पिता का आरोप है कि उसका पति मयंक सिंघवी उसके साथ मारपीट करता था। सिंघवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में है।
 
अनीसिया की दोस्त के मुताबिक जिस दिन उसकी मौत हुई, उसके पति ने मुझे दोपहर करीब 1.30 बजे फोन किया और वह बेहद उग्र लग रहा था। मैंने उससे अनीसिया के बारे में पूछा और उसने कहा कि वह उसके साथ है और फोन स्पीकर पर कर दिया। मैंने उन्हें सलाह दी कि अगर तुम अपनी शादी को एक अंतिम मौका देना चाहते हो तो तुम्हें पेशेवरों की मदद लेनी चाहिए, क्योंकि एक दोस्त के तौर पर हम सिर्फ तुम्हें सलाह दे सकते हैं। 
 
शाम 3 बजकर 56 मिनट पर अनीसिया की दोस्त ने कहा कि उसे एक वाट्सएप संदेश आया जिसमें अनीसिया ने कहा कि उसे कमरे में बंद कर दिया गया है। दोस्त ने कहा कि मुझे उसकी तरफ से 3 बजकर 56 मिनट पर संदेश आया, मुझे कमरे में बंद कर दिया गया है। कृपया मदद करो। पुलिस को बुलाओ। मुझे अभी तुरंत अपना फोन वापस मिला है। मैंने उसे बताया कि मैं अभी नहीं पहुंच सकती, क्योंकि मैं दिल्ली में नहीं हूं। उसने कहा कि अनीसिया उससे लगातार मदद करने का अनुरोध करती रही। 
 
उसने याद किया कि मैंने उससे कहा कि तुम वहां से चली जाओ। दोस्त के घर चली जाओ। उसने मुझे दोबारा संदेश भेजा कि वह मुझे उस हद तक ले आया है, जहां से जब सुधार की कोई गुंजाइश नहीं बची। मैंने उसे वहां से जाने को कहा लेकिन वह संदेश उस तक कभी पहुंच नहीं पाया। महिला मित्र ने अनीसिया की मौत के खुदकुशी होने पर संदेह व्यक्त किया है।
 
उसने कहा कि वह बेहद मजबूत थी और वह ऐसा कदम नहीं उठा सकती। शनिवार को उसे उड़ान पर जाना था और उसने अपना सूटकेस भी पैक कर लिया था, कपड़े प्रेस कर लिए थे और वह उत्साहित थी। पिछले 2 महीनों में उसने आगे बढ़ने का मन बना लिया था। उसने तो तलाक के लिए एक वकील से बात भी कर ली थी और रियल एस्टेट एजेंट से ईस्ट ऑफ कैलाश में घर देखने के लिए भी संपर्क में थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

LIVE: हेमंत सोरेन कुछ ही देर में राज्यपाल से मिलेंगे, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार ने सभी दलों से की यह अपील

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

આગળનો લેખ
Show comments