Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वायुसेना दिवस पर अमित शाह बोले, वीरता और पराक्रम का प्रतीक है भारतीय वायुसेना

वायुसेना दिवस पर अमित शाह बोले, वीरता और पराक्रम का प्रतीक है भारतीय वायुसेना
, मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019 (12:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को 87वें भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह बल वीरता और पराक्रम का प्रतीक है।
 
शाह ने ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना जिस समर्पण और प्रतिबद्धता से भारत मां की रक्षा करती है उस पर पूरे राष्ट्र को गर्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना वीरता और पराक्रम का प्रतीक है। वायुसेना दिवस पर मैं वायुसेना के नायकों और उनके परिवारों का अभिवादन करता हूं।
 
भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी। वायुसेना दिवस पर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने एयर शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। इस एयर शो में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी MIG 21 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

टाटा नैनो का उत्पादन ठप, 9 महीनों में बिकी केवल 1 कार