Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

वर्चुअल सुनवाई में स्कूटर पर दिखा वकील, ड्रेस कोड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त

वर्चुअल सुनवाई में स्कूटर पर दिखा वकील, ड्रेस कोड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त
, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (21:17 IST)
इलाहाबाद। वर्चुअल सुनवाई के दौरान कई बार वकील ड्रेस कोड के मामले में चूक जाते हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकीलों की ड्रेस पर सख्‍त रूख अपनाया है। सिंगल जज बेंच ने वकीलों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया है।
 
अदालत ने एक मामले की सुनवाई के दौरान अपने आदेश में कहा कि  अधिवक्ताओं की आकस्मिक पोशाक में उपस्थिति किसी भी परिस्थिति में बहुत अनुचित और अस्वीकार्य है।
 
हाईकोर्ट ने कहा कि अधिवक्ताओं को यह समझना चाहिए कि उनके घर या कार्यालय या कक्ष से वर्चुअल मोड के माध्यम से मामलों की सुनवाई के लिए उनकी उपस्थिति एक विस्तारित अदालत कक्ष की तरह है।
 
अदालत ने कहा कि वर्चुअल मोड में अदालत में पेश होने के दौरान उन्हें 'सादी सफेद शर्ट/सफेद सलवार-कमीज/सफेद साड़ी' पहननी होती है। जिस परिसर से वे प्रकट होते हैं, वहां शांतिपूर्ण वातावरण के साथ सभ्य और प्रस्तुत करने योग्य पृष्ठभूमि होनी चाहिए। अदालत के प्रति चौकस रहें। अगर वे काला कोट भी पहनते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।
 
आदेश में आगे कहा गया है कि वर्चुअल मोड के माध्यम से सुनवाई के दौरान एक वकील कॉलर वाली शर्ट पहने हुए दिखाई दिया और उसके आचरण पर आपत्ति जताए जाने के बाद भी कोई पछतावा नहीं दिखाया।
 
अपने आदेश में, अदालत ने इस तरह की उपस्थिति के पिछले उदाहरणों का हवाला दिया, जिसमें 'फेस पैक के साथ एक महिला वकील', एक वकील 'स्कूटर चलाते समय', और 'बनियान पहने' अदालत के सामने पेश हुए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, मंत्रिमंडल विस्तार भी संभव