नई दिल्ली। राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की अंतिम सूची का सारा डेटा आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन होने की खबर से हड़कंप मच गया। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि NRC का सारा डेटा सुरक्षित है। किसी को इस मामले में चिंता करने की जरूरत नहीं।
बताया जा रहा है कि आईटी कंपनी विप्रो के साथ अनुबंध का नवीनीकरण नहीं होने की वजह से कंपनी ने वेबसाइट से डेटा हटा दिया है। हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा कि क्लाउड में कुछ तकनीकी समस्या' का हवाला दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि समस्या 'जल्द ही यह समस्या हल कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त 2019 को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल और बाहर किए जाने का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। इससे उन लोगों में दहशत का माहौल है जिनके नाम सूची से बाहर कर दिए गए हैं और नाम खारिज किए जाने का प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है।
एनआरसी के स्टेट कोआर्डिनेटर हितेश देव शर्मा ने भाषा को बताया कि डेटा ऑफलाइन हो गया है, लेकिन इसके पीछे दुर्भावनापूर्ण इरादा होने के आरोप को खारिज कर दिया।