Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित

दिल्ली की आबोहवा हुई खराब, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित
, गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (17:18 IST)
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में रही और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 382 रहा। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार गुरुवार सुबह गाजियाबाद में एक्यूआई 382 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है।

दिल्ली का एक्यूआई 367 नोएडा में एक्यूआई 360,ग्रेटर नोएडा में 356, हापुड़ में 272, फरीदाबाद में 344, गुरुग्राम में 293, आगरा में 316, बल्लभगढ़ में 146, भिवानी में 336 और मेरठ में 288 रहा।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण विभाग, नोएडा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत कई लोगों के खिलाफ बुधवार को तथा गुरुवार को कार्रवाई की गई तथा अर्थदंड वसूला गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Corona का खौफ, दिल्ली में लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू