Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले दिल्ली पुलिस को मिला इनपुट, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

Webdunia
रविवार, 28 मई 2023 (00:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल होंगी। पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी कर कहा है कि नयी दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
 
नया संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है।
 
करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है, जबकि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नये संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है।
 
प्रदर्शनकारी पहलवान सात महिला पहलवानों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
 
हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि पहलवानों की ओर से घोषित ‘महिला महापंचायत’ के लिए अनुमति नहीं दी गई है। पहलवान संसद परिसर से तीन किलोमीटर दूर स्थित जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।
 
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं, लेकिन उन्होंने इसका ब्योरा नहीं दिया।
 
अधिकारी के मुताबिक, मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए जा रहे हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि राजधानी की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पिकेट स्थापित किए गए हैं और पुलिस सीमाओं से प्रवेश करने वाली गाड़ियों की जांच करेगी।”
ALSO READ: हम Sengol को आनंद भवन से निकालकर लाए, PM मोदी बोले- आजादी के बाद सेंगोल को नहीं दिया गया उचित सम्मान
पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) से भी आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरत पड़ने पर एमसी प्राथमिक बालिका विद्यालय, कंझावला चौक, पुराना बवाना को अस्थायी जेल बनाने की अनुमति प्रदान करे।
 
नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत रविवार सुबह हवन और सर्व धर्म प्रार्थना से होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।
 
उद्घाटन समारोह में लगभग 25 दलों के प्रतिनिधियों, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों सहित अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
 
जारी यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, लोक सेवा के अभ्यर्थियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नयी दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।
 
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नई दिल्ली जिले में आने से बचें।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

सभी देखें

नवीनतम

live : तट से टकराया चक्रवात दाना, ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश, भद्रक में तबाही

उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 27 लोग घायल

Maharashtra : पुणे में पानी की टंकी गिरी, 5 श्रमिकों की मौत, 5 अन्य घायल

Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां

भारत के 51वें CJI होंगे जस्टिस संजीव खन्ना, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

આગળનો લેખ