Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या इजराइल पर हमला करेगा ईरान? विदेश मंत्रालय की भारतीय नाग‍रिकों को सलाह

iran israel tension

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (19:08 IST)
Foreign Ministry advice to Indian citizens: सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। सीरिया में ईरानी दूतावास पर इजराइल के मिसाइल हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। 
ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों को सलाह : ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है और ऐसी आशंका जताई गई है कि तेहरान जल्द ही इजराइल पर हमला कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियां कम से कम रखें।
 
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें : उसने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।
ईरान ने कहा था- बदला लेंगे : उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल को सीरिया में इजराइल के मिसाइल हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि वह बदला लेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरान इजराइल पर जवाबी हमला कर सकता है।

ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खोमैनी ने कहा था कि इजराइल को इस हमले की सजा दी जाएगी। दरअसल, इजराइल ने सीरिया स्थित ईरानी दूतावास पर मिसाइल हमला कर ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर समेत अन्य अधिकारियों को मार दिया था। 

अमेरिका भी सक्रिय हुआ : इजराइल पर ईरान के हमले से जुड़ी खबर को इस बात से भी बल मिलता है कि इजराइल ने अपने सैनिकों की छुट्‍टियां रद्द कर दी थीं। साथ ही अपने GPS नेविगेशन सिस्टम को भी बंद कर दिया था। गाइडेड मिसाइलों के हमलों को रोकने के लिए GPS को बंद किया जाता है।

दूसरी ओर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, चीन, तुर्किए और कई यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात कर ईरान को हमला न करने के लिए मनाने को कहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में राह चलते व्यक्ति के सिर में मारी गोली