Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

AAP ने बताया, क्या है आबकारी नीति घोटाले के गवाह का भाजपा से संबंध

atishi saurabh bhardwaj

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 30 मार्च 2024 (15:25 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को आबकारी नीति घोटाले के एक गवाह और भाजपा के बीच संबंध होने का आरोप लगाया और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इसकी जांच कराने की चुनौती दी।
आप के वरिष्ठ नेताओं- दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को भाजपा की सहयोगी तेलुगु देसम पार्टी (TDP) ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया है। मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा रेड्डी को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।
 
आतिशी ने कहा कि मैं ईडी को चुनौती देती हूं कि अगर यह एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है कि वह इस कनेक्शन को रिकॉर्ड में लाए और इसकी जांच करे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का शराब व्यापारियों की 'साउथ लॉबी' से संबंध है।
 
आप नेताओं ने दावा किया कि केजरीवाल को चार बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था जिनमें मगुंटा का बयान भी शामिल है।
 
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 16 सितंबर को इनके घर पर छापा पड़ता है, इंटेरोगेशन में इनसे पूछा जाता है कि क्या आप केजरवाल जी से मिले, ये वही बात कहते हैं, कि फैमिली ट्रस्ट की जमीन के सिलसिले में केजरीवाल से मिला, उन्होंने कहा एलजी को लेटर फॉरवर्ड कर देंगे।
 
इसके बाद 10 फरवरी 2023, राघव मुंगटा को गिरफ्तार किया जाता है। बड़े शराब कारोबारी हैं, अरबपति आदमी हैं। 5 महीने जेल में सड़ाया जाता है। वे 16 जुलाई 2023 को टूटकर पिता अरविंद जी के खिलाफ स्टेटमेंट देते हैं। 18 जुलाई 2023 को राघव मुंगटा को जमानत मिल जाती है। 3 अक्टूबर 2023 को राघव सरकारी गवाह बन जाते हैं और उन्हें माफीनामा मिल जाता है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। आतिशी ने आरोप लगाया कि इससे पहले, आबकारी नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ एक और गवाह शरथ रेड्डी ने चुनावी बॉण्ड के माध्यम से भाजपा को 55 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जो साबित करता है कि पार्टी का साउथ लॉबी से संबंध है।
 
आबकारी नीति मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से पूछताछ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, 'वे मुझे, भारद्वाज और अन्य आप नेताओं को बुला सकते हैं और हमें गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन हम जेल जाने से नहीं डरते।'
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी देश में लोकतंत्र पर हमला है और पूरे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) गठबंधन ने इसका विरोध किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के 3 स्‍लैब गिरे, अखिलेश का भाजपा पर बड़ा आरोप