Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED ने की थी लंबी पूछताछ

AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED ने की थी लंबी पूछताछ
नई दिल्ली , बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (17:38 IST)
AAP MP Sanjay Singh arrested by Enforcement Directorate  : आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED)  ने शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले आप नेता और राज्यसभा सांसद संजयसिंह के दिल्ली स्थि‍त घर पर बुधवार सुबह प्रवर्तन देशालय (ED) की टीम पहुंची थी।  बताया जा रहा है कि संजय सिंह का शराब घोटाले में दाखिल चार्जशीट में नाम शामिल था। इस मामले में उनके करीबियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। 
 
आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत एक मामला दर्ज किया था।  
 
आखिर क्या है शराब नीति घोटाला? : कोरोना काल के बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू की थी। इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Share bazaar News: शेयर बाजार में रही लगातार दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसक्स 286 अंक और लुढ़का