नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में बुधवार को उस समय बवाल मच गया जब आप विधायक मोहिंदर गोयल ने अस्पताल में कर्मचारी भर्ती में घूसखोरी का आरोप लगाते हुए सदन में नोट लहराए।
नोटों की गड्डी लेकर विधानसभा में पहुंचे गोयल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के डीसीपी से घूसखोरी की शिकायत की। उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब इस मामले में एलजी सक्सेना से शिकायत की तो इसे अनसुना कर दिया गया। 15 लाख के नोटों की गड्डियां दिखाते हुए उन्होंने कहा कि आवाज उठाने पर मुझे खरीदने की कोशिश की गई।
रिठाला से आम आदमी पाटी के टिकट पर विधायक चुने गए मोहिंदर गोयल ने सदन में दावा किया कि वे वये वो टोकन मनी है, जो मुझे रिश्वत के तौर पर दिए गए।
क्या है मामला : गोयल ने आरोप लगाया कि यहां जिन लोगों को नियमानुसार नौकरी दी जानी चाहिए, उन्हें नहीं दी जा रही है। नियमों के मुताबिक, 80 फीसदी भर्तियां पुराने कर्मचारियों की होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिन कर्मचारियों को नौकरी मिलती है, उनके वेतन में से ठेकेदार अपना हिस्सा लेते हैं। शिकायत सभी जगह की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।
Edited by : Nrapendra Gupta
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया