गूगल मैप ने ले ली 3 लोगों की जान: गूगल मैप आमतौर पर लोगों को राह दिखाता है, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गूगल मैप की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रास्ता देखने के लिए गूगल मैप के डायरेक्शन का सहारा लिया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में गूगल मैप ने कार सवारों को एक निर्माणाधीन पुल के ऊपर पहुंचा दिया। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन जीपीएस नेविगेशन में यह जानकारी अपडेट नहीं की गई थी, जिससे पुल से गुजर रहे कार सवार नीचे नदी में गिर गए और बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई।