Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

LIVE: गुजरात के कच्‍छ में भूकंप के झटके, रिक्‍टर स्‍केल पर 4 से ज्‍यादा की तीव्रता, लोगों में दहशत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 नवंबर 2024 (21:01 IST)
दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा भी जहरीली हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी ने झारखंड में झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा। जानिए खबरों से जुड़ी पल पल की जानकारी..... 

10:26 PM, 18th Nov
गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4 मापी गई है। भूकंप के झटके रात 8 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबरों के अनुसार भूकंप के झटके रापर सहित कच्छ के कई हिस्सों में महसूस हुए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

09:31 PM, 18th Nov
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद गुट के नेता अनिल देशमुख पर हमला हुआ है। इस हमले वे घायल हो गए हैं। उनका सिर फट गया है। देशमुख नागपुर काटोल में चुनावी सभा को संबोधित करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ। इससे गाड़ी का कांच टूटा और देशमुख घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

09:03 PM, 18th Nov

08:38 PM, 18th Nov
दिल्ली में लागू GRAP नियमों के तहत दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के संचालन के लिए अलग-अलग समय की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली नगर निगम (MCD) के तहत कार्यालय : सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक। एनसीटी दिल्ली सरकार (GNCDT) के तहत कार्यालय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहेगा। ये बदलवा 28 फरवरी 2025 तक मान्य रहेंगे।

05:03 PM, 18th Nov
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एनसीआर क्षेत्र के सभी राज्यों को कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने का तत्काल निर्णय लेना चाहिए। हालांकि दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं को बंद करने का निर्णय लिया था।

03:10 PM, 18th Nov
नोएडा के होटल में युवती से रेप : नोएडा के फेज- 3 थाना क्षेत्र में रविवार को एक होटल में युवती से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेज- 3 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रविवार देर रात को इस संबंध में पीड़िता के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी बहन को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ होटल ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और युवती का चिकित्सीय परीक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय से हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।

02:11 PM, 18th Nov
शॉपिंग मॉल में आग : कोलकाता के दक्षिणी कस्बा इलाके में स्थित एक ‘शॉपिंग मॉल’ के ‘फूड कोर्ट’ में सोमवार को मामूली आग लग गई।  पुलिस ने बताया कि ‘एक्रोपोलिस मॉल’ में ‘मोमो’ की एक दुकान में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग लग गई। इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ। मॉल के कर्मचारियों ने वहां लगी हल्की आग को तुरंत बुझा दिया और इसके लिए किसी दमकल वाहन की जरूरत नहीं पड़ी। आग लगने का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका।

11:47 AM, 18th Nov
दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार : दिल्ली-एनसीआर गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले में ग्रैप-3, ग्रैप-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार फटकार लगाई है। आपने तीन दिन तक इंतजार क्यों किया? अधिकांश स्थानों पर AQI 400 से अधिक है। वायु गुणवत्ता 12 तारीख को ही गंभीर हो गई थी। आपको ग्रैप को लागू करने के लिए 3 दिन क्यों लगे। अब अगर AQI 400 से नीचे भी आता है तो भी हम आपको ग्रैप-4 को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे। हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं। आप न्यायालय की अनुमति के बिना ग्रैप 4 को वापस नहीं लेंगे।

11:09 AM, 18th Nov
क्यों सस्ता हो रहा टमाटर:  केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमत (Tomato Price in India) में लगभग 22 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार के मुताबिक आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की कीमतों में यह कमी आई है। मंडी में टमाटर की कीमत (Tomato price per kg) में आई कमी के कारण खुदरा कीमत में भी कमी आ रही है। रविवार को केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य मंत्रालय ने बताया कि 14 नवंबर को टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 52.35 रुपये प्रति किलोग्राम था। यह 14 अक्टूबर को 67.50 रुपये प्रति किलोग्राम से 22.4 प्रतिशत कम है।

10:26 AM, 18th Nov
शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल्स पार्क परिसर में जाने से रोका: राकांपा (NCP -SP) प्रमुख शरद पवार की पत्नी (Sharad Pawar’s wife) प्रतिभा पवार (Pratibha Pawar) को रविवार को पुणे (Pune) जिले के बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क (Baramati Hi-Tech Textiles Park) के परिसर में प्रवेश करने से कथित तौर पर आधे घंटे तक रोका गया। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) के कार्यालय ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी (Ajit Pawar’s wife) और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल्स पार्क की अध्यक्ष हैं।

09:36 AM, 18th Nov
मुर्शिदाबाद में दो समूहों में भड़की हिंसा, कई इलाकों में 163 लागू, इंटरनेट बंद : पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा भडकने की खबर है। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में दो समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद अधिकारियों को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक, ये झड़प डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर हुई है। पुलिस ने इस झड़प के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

09:09 AM, 18th Nov
मुर्शिदाबाद में हिंसा : पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा भडकने की खबर है। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में दो समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद अधिकारियों को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक, ये झड़प डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर हुई है। पुलिस ने इस झड़प के मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

08:35 AM, 18th Nov
जहर है भाजपा : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तुलना ‘जहर' से की और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक' करार दिया। खरगे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘जहरीले सांप को मारने' का उदाहरण दिया।

08:33 AM, 18th Nov
क्यों सुलग रहा मणिपुर : मणिपुर में बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार। गृहमंत्री शाह ने रैलियां रद्द कर बुलाई बैठक। मणिपुर एक बार फिर सुलग रहा है... कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों में आगजनी हुई है। मणिपुर के मुद्दे पर अमित शाह आज बैठक करेंगे। शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

આગળનો લેખ
Show comments