Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Corona से 80 फीसदी मौतें 5 राज्यों में, संक्रमितों की संख्या 33000 के पार

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (20:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मंगलवार शाम से अब तक 1823 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 33 हजार से अधिक हो गई तथा इसके कारण 67 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1075 हो गई है। साथ ही कोरोना से 80 फीसदी मौतें 5 राज्यों में ही हुई हैं। 
 
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के अब तक कुल 33 हजार 610 मामलों की पुष्टि हुई है,  जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 576 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 8373 तक पहुंच गई। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे हैं और पिछले एक दिन में 597 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब 9915 पर पहुंच गई है और इस दौरान 32 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 432 हो गई है। राज्य में 1593 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। 
 
एक और पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 308 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4082 हो गई है तथा 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 197 पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक 527 मरीज ठीक भी हुए हैं।
 
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 125 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 3439 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 56 हो गई है, जबकि अब तक कुल 1092 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 2660 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 130 हो गई। राज्य में भी अब तक 461 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 नये मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2438 हो गया। राज्य में इस दौरान मरने वालों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और यह 51 पर ही बनी रही। राज्य में 768 मरीज ठीक हुए हैं। 
 
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 104 नए संक्रमित सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2162 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। राज्य में 1210 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।
 
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 88 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2203 हो गई है तथा मृतकों की संख्या तीन बढ़कर 39 हो गई है। राज्य में अभी तक 513 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
दक्षिणी राज्य आंध्रप्रदेश में 1403 और कर्नाटक में 557 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 21 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1012 हो गई और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुई है। केरल में 496 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
 
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 581 है और आठ लोगों की मौत हुुई है।  इसके अलावा  पश्चिम बंगाल में 22, पंजाब में 19, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
पांच राज्यों में 80 फीसदी मौतें : देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में कोरोना के प्रकोप से अब तक 866 संक्रमितों की मौत हो गयी है, जो कोरोना वायरस के कारण हुई कुल मौतों के 80 प्रतिशत से अधिक है। इन पांच राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 22 हजार 500 है जो कुल संक्रमितों का लगभग 67 फीसदी है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

આગળનો લેખ
Show comments