Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Seema Haider के बारे में 8 बड़े शक, जो बताते हैं कि वो हो सकती है पाकिस्‍तानी Undercover

Seema Haidar
, बुधवार, 19 जुलाई 2023 (13:59 IST)
Seema Haider : अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए सीमा हैदर अपने 4 बच्‍चों के साथ पाकिस्‍तान से भारत आ गई। उसने भारत आने के लिए नेपाल का रास्‍ता चुना, जो कि अवैध था। हालांकि सोशल मीडिया में एक ऐसा वर्ग भी है जो सीमा और सचिन के प्‍यार को सही मानकर दोनों के साथ रहने की पैरवी कर रहा है। जबकि UP ATS ने सीमा हैदर की पाकिस्‍तानी एजेंट (Undercover) होने के शक में जांच शुरू कर दी है।

सीमा हैदर के बारे में 8 ऐसी बातें हैं जिनसे उस पर जासूस होने का शक गहराया है। आइए जानते हैं क्‍या है वो बातें।

1. प्यार का नाटक गले नहीं उतरता
पहले बता दें कि ये पूरा मामला क्‍या है। दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली एक कम पढ़ी-लिखी लड़की पबजी के जरिए नोएडा के रहने वाले एक लड़के के संपर्क में आती है। दोनों में प्‍यार होता है और वो पाकिस्तान में सबकुछ छोड़कर अपने प्यार के लिए भारत चली आती है। अपने चार बच्चों के साथ वो नेपाल के रास्ते हमारी देश की सीमा में एंट्री भी ले लेती है।

2. अगर वकील नहीं बताता पुलिस को!
पाकिस्‍तान से आने के बाद सीमा सचिन मीणा के घर कई महीनों तक रहती है। लेकिन सचिन के वकील के पास जाने पर पता चलता है कि सीमा पाकिस्‍तान से आई है, क्‍योंकि वकील पुलिस को खबर करता है।

3. पाकिस्‍तानी सीमा हैदर की जबान
बता दें कि पाकिस्तान में हर आदमी उर्दू बोलता है। जबकि सीमा हिंदी बोलती है और उर्दू के शब्‍दों का बिल्‍कुल भी इस्‍तेमाल नहीं करती। क्या ये मुमकिन है कि कुछ ही दिनों में एक पाकिस्तान लड़की ऐसी हिंदी बोलने लगे कि लगे ही नहीं कि वो पाकिस्‍तानी है। वो हिंदी के ऐसे मुश्किल शब्दों का इस्तेमाल करती है जिन्हें बिना पढ़े- लिखे सीखना कुछ मुश्‍किल है।

4. सीमा को 4 मोबाइल की जरूरत क्‍यों थी?
सीमा हैदर के पास से पुलिस को 4 नए मोबाइल फोन, एक पाकिस्तानी सिम कार्ड, 2 कैसेट मिले हैं। सवाल उठता है कि खुद को गरीब बताने वाली लड़की को क्‍यों अपने पास 4 मोबाइल रखने की जरूरत पड़ी। इतना ही नहीं, चार मोबाइल होने के बावजूद उसने नेपाल से सचिन मीणा को फोन करने के लिए पब्लिक फोन का इस्तेमाल किया।

5. क्‍या 5वीं पास अंग्रेजी लिख-पढ़ सकती है?
सीमा हैदर से दो दिन से पूछताछ चल रही है। अब ये सच सामने आया है कि खुद को पांचवी पास बताने वाली ये लड़की काफी अच्छी अंग्रेजी जानती है। ये कैसे हो सकता है कि पाकिस्तान में पांचवीं पढ़ी एक लड़की को अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान हो। सीमा हैदर न सिर्फ अंग्रेजी बोल लेती है बल्कि लिख पढ़ भी लेती है।

6. पाकिस्तानी आर्मी परिवार से ताल्‍लुक!
सीमा हैदर पाकिस्तान के आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है। पुलिस को सबूत मिले है कि सीमा हैदर का भाई और उसका चाचा दोनों पाकिस्तानी आर्मी में हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और वहां की आर्मी भारत के खिलाफ अवैध गतिविधियां साथ मिलकर करती है।

7. सचिन मीणा ही क्यों?
एक सवाल उठता है कि सीमा हैदर ने सचिन मीणा को ही क्यों चुना। सीमा स्‍मार्ट और तेज है, जबकि सचिन मीणा बेहद साधारण सा आदमी। एक कपल के तौर पर दोनों का कोई बहुत अच्‍छा मेल नहीं है। सीमा के मुकाबले सचिन मीणा दिखने में बेहद सामान्‍य है। क्‍या ऐसा नहीं हो सकता है कि सीमा के लिए सचिन एक आसान टारगेट था, जिसके जरिए वो अपने काम को अंजाम दे सकती है।

8. भारत आने के लिए नेपाल का रास्‍ता?
सीमा ने दावा किया है कि वो सचिन से प्‍यार करती है, इसलिए भारत आई है। अगर उसे प्‍यार था तो वो नेपाल के रास्‍ते से भारत क्‍यों आई। उसे नेपाल में सचिन से शादी क्‍यों की। नेपाल की जिस होटल में वे रूके थे वहां सचिन और सीमा दोनों ने खुद को भारतीय क्‍यों बताया।
जाहिर है इन सब बातों पर यूपी एटीएस को शक होगा। इसीलिए उसे जांच के लिए ले जाया गया है। ऐसे में जांच एजेंसियां भी इन सवालों के जवाब तलाश रही होगी।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 10 लोगों की मौत, कई घायल