air india express : चालक दल के सदस्यों की कमी से जूझ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को 74 उड़ानें रद्द कर दीं। उन्होंने कहा कि हम आज 292 उड़ानें संचालित करेंगे। विमानन कंपनी ने हवाईअड्डे पर आने से पहले यह जांचने की अपील की कि उनकी उड़ान प्रभावित तो नहीं हुई है।
ALSO READ: एयर इंडिया एक्सप्रेस का सख्त एक्शन, 25 कर्मचारी निष्कासित
एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि हम आज 292 उड़ानें संचालित करेंगे। हमने सभी संसाधन जुटा लिए हैं और एअर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर परिचालन करके हमारी मदद करेगी। हमारी 74 उड़ानें रद्द हो गई हैं।
इससे पहले दिन में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी। एअरलाइन ने चालक दल के अन्य सदस्यों को गुरुवार शाम चार बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें भी बर्खास्त किए जाने की बात कही है।
एयरलाइन ने कहा कि हम किसी भी मुद्दे के हल की प्रतिबद्धता के साथ चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत जारी रखेंगे लेकिन हम कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं क्योंकि उनके कार्यों से हमारे हजारों यात्रियों को घोर असुविधा हुई है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta