Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रेल यात्रियों के लिए Jio का जबरदस्त ऐप, जानिए इससे जुड़ीं 5 खास बातें

रेल यात्रियों के लिए Jio का जबरदस्त ऐप, जानिए इससे जुड़ीं 5 खास बातें
रिलायंस जियो, रेलवे का ऑफशियल सर्विस प्रोवाइडर है। रेलवे के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस जियो ने नया JioRail ऐप लांच किया है। जियो के 4जी वोल्टी फीचरफोन जियोफोन पर अब ग्राहक जियो के इस ऐप से रेल टिकट बुक करा सकते हैं। जानिए क्या है इस जबरदस्त ऐप की 5 खास बातें... 
 
- JioRail ऐप से टिकट बुकिंग बेहद आसान है। इस ऐप से ग्राहक टिकट बुक कराने के साथ साथ उसे कैसल भी करवा पाएंगे।
- रेल टिकट के भुगतान के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट का प्रयोग कर सकते हैं। 
- PNR स्टेट्स चैकिंग, ट्रेन टाइमिंग, ट्रेन रूट्स और सीट उपलब्धता के बारे में भी JioRail ऐप से जानकारी मिल सकेगी।
- स्मार्टफोन के लिए बने IRCTC के ऐप की तरह JioRail ऐप से भी ग्राहक तत्काल बुकिंग कर सकेंगे।
- जियोफोन के जिन ग्राहकों के पासIRCTC का एकाउंट नहीं है, वे JioRail ऐप का इस्तेमाल कर नया एकाउंट भी बना सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मोदी की जाति पर गरमाई राजनीति, मायावती के इस दांव का क्या होगा असर