Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू को भाजपा ने दिया बड़ा झटका

टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू को भाजपा ने दिया बड़ा झटका
, गुरुवार, 20 जून 2019 (18:01 IST)
नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के दर्द को सहला रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू को भाजपा ने एक और बड़ा झटका दिया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्‍स के मुताबिक टीडीपी के 4 राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल हो गए। फिलहाल राज्यसभा में टीडीपी के 6 सांसद हैं। इनमें से टीजी वेंकटेश, सीएम रमेश, जी. मोहन राव और वायएस चौधरी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‍ढा की मौजूदगी में ये सभी सांसद भाजपा में शामिल हुए। 

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‍ढा की मौजूदगी में ये सभी सांसद भाजपा में शामिल हुए। चंद्रबाबू इस समय विदेश में छुट्‍टियां मनाने गए हुए हैं। इन सभी सांसदों ने गुरुवार को राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर भाजपा में शामिल होने की बात कही थी।

उल्लेखनीय है कि किसी समय चंद्रबाबू नायडू भाजपा नीत एनडीए में ही थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से काफी पहले वे एनडीए से अलग हो गए थे और मोदी क खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका यह दांव उलटा पड़ गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

world cup 2019 : धवन के बाद अब विजय शंकर के अंगूठे में लगी‍ चोट, भारतीय खेमा फिर सहमा