Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

दिल्ली में डेंगू का कहर, एक हफ्ते में 300 और मामले सामने आए, मलेरिया, चिकनगुनिया के मामलों में भी वृद्धि

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (00:05 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 7 दिनों में डेंगू (dengue) के 300 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि राष्ट्रीय राजधानी में मच्छरजनित बीमारियां भले ही धीमी रफ्तार से लेकिन लगातार बढ़ रही हैं। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़े से प्राप्त हुई है। पिछले साल की तुलना में अभी तक सामने आए मलेरिया के मामले काफी अधिक हैं।
 
दिल्ली में इस महीने तक मलेरिया के 363 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 294 था। पिछले साल मलेरिया के कुल 426 मामले थे। मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से सामने आए हैं।
 
चिकनगुनिया के अब तक 43 मामले सामने आए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुना है, उस वक्त यह आंकड़ा 23 था। पिछले साल इस वायरस के कुल 65 मामले सामने आए थे। इस साल चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण दिल्ली जोन से सामने आए हैं।

ALSO READ: राजधानी में डेंगू की दस्तक, 2 लोगों की मौत, क्या फैल जाएगी महामारी?
 
'पीटीआई' ने खबर दी थी कि पिछले सप्ताह दिल्ली में 7 दिनों में डेंगू के लगभग 250 मामले सामने आए। अब तक दिल्ली में डेंगू के कुल 1,229 मामले सामने आए हैं जिसमें लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत शामिल है, अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की थी।
 
दिल्ली नगर निगम के 21 सितंबर तक के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में इस महीने डेंगू के 651 मामले सामने आए हैं। पिछले महीने दिल्ली में डेंगू के कुल 256 मामले सामने आए थे। अगस्त से मामलों की संख्या 3 अंकों में हो गई है। हालांकि ये संख्या पिछले साल समग्र रूप से और महीने दर महीने के आधार पर दर्ज किए गए मामलों की संख्या से तुलनात्मक रूप से कम है।

ALSO READ: Indore Dengue panic : देश के सबसे स्वच्छ शहर में डेंगू का कहर, 24 घंटे में 16 मामले, 1 की मौत
 
पिछले साल, दिल्ली में इसी महीने तक डेंगू के 3,013 मामले सामने आए थे, जो 2022 के 525 से कई गुना अधिक थे। पिछले वर्ष दिल्ली में पूरे साल में कुल 9,266 मामले सामने आए थे जबकि डेंगू से 19 मौतें हुई थीं। अकेले सितंबर में यह आंकड़ा 2023 में 2,141 मामलों पर पहुंच गया था।
 
इस साल सबसे ज्यादा मामले नजफगढ़ जोन से 180 दर्ज किए गए हैं। एक हफ्ते में इस इलाके में 45 मामले सामने आए हैं, जो दक्षिण जोन को छोड़कर सभी जोन में सबसे ज्यादा है, जहां इस हफ्ते समान संख्या में मामले सामने आए। आंकड़े के अनुसार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), दिल्ली कैंट और रेलवे जैसी अन्य एजेंसियों द्वारा शासित गैर-एमसीडी क्षेत्रों में डेंगू के कुल 312 मामले सामने आए। इस आंकड़े में वे मरीज शामिल नहीं हैं जिन्हें संक्रमण तो हुआ लेकिन वे दिल्ली के निवासी नहीं हैं, अथवा जिन्होंने अधूरा या गलत पता दिया और उस पते पर मरीज नहीं मिला।
 
निकाय अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी इस साल डेंगू के मामलों की संख्या कम रखने में सक्षम रही है, क्योंकि मच्छर-जनित बीमारियों से निपटने के लिए बहुआयामी प्रयास किए गए जिनमें घर-घर जाकर निरीक्षण करना, नियमित कीटनाशक का छिड़काव करना और जन जागरूकता अभियान शामिल हैं।
 
आंकड़ों के अनुसार मच्छर नियंत्रण कानूनों को लागू करने के लिए, एमसीडी ने 1.14 लाख से अधिक कानूनी नोटिस जारी किए हैं और उन लोगों के 39,338 चालान काटे हैं जिन्होंने अपनी संपत्तियों में मच्छरों को पनपने दिया। आंकड़े के अनुसार बार-बार उल्लंघन करने वालों पर 24.82 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और नियमों का पालन नहीं करने वाले 9,241 लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई है।
 
नगर निगम दशहरा और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख आगामी सार्वजनिक आयोजनों में फॉगिंग अभियान बढ़ाने और वायरस की संक्रामकता को रोकने के लिए क्षेत्रों में निरीक्षण और लार्वा-रोधी उपायों को बढ़ाने की भी योजना बना रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments