Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Jammu and Kashmir : नए साल पर 3 आतंकी हमले, राजौरी में फायरिंग से 4 की मौत, श्रीनगर में ग्रेनेड फेंका

Jammu and Kashmir : नए साल पर 3 आतंकी हमले, राजौरी में फायरिंग से 4 की मौत, श्रीनगर में ग्रेनेड फेंका

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 1 जनवरी 2023 (21:17 IST)
जम्मू। नववर्ष के पहले दिन आतंकियों के तीन हमलों से जम्मू-कश्मीर दहल उठा है। देर शाम को आतंकियों ने जहां राजौरी में 3 घरों पर फायरिंग कर 4 लोगों की जान ले ली वहीं इस हमले से कुछ मिनट पहले उन्होंने श्रीनगर के हवल चौक में केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। इससे पहले आज सुबह पुलवामा के राजपोरा इलाके में केरिपुब एक जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया।

राजौरी में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। 10 लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यह गोलीबारी राजौरी के डांगरी इलाके में की है।
 
 पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे हायर सेकंडरी स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई. जिसमें एक महिला व एक बच्चे सहित एक हिन्दू परिवार के 18 लोग घायल हो गए। बाद में सतीश और दीपक सहित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है।

मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं। घटना अपर डांगरी गांव की है। करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी शामिल थे।
 
उधर, देर शाम को ही श्रीनगर के हवल चौक में रविवार को आतंकियों ने केरिपुब की 28वीं बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमत मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।
 
इससे पहले रविवार सुबह 11.45 बजे दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू की। हालांकि शाम तक रायफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और रायफल वापस की।
 
सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है। राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Year Ender 2022 : महिला आयोग को 2022 में मिलीं अपराध की 31 हजार शिकायतें