Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

धनतेरस पर कचरे में मिले 25 करोड़ रुपए, कचरा बीनने वाले की खुली किस्‍मत

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (14:33 IST)
कूड़ा बीनने वाले शख्‍स के साथ एक अजीब वाकया हुआ। वाकया ऐसा था कि उसे समझ ही नहीं आया कि अब वो क्‍या करे। दरअसल, बेंगलुरु के अमृतहल्ली के एक 39 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले की किस्मत ऐसी खुली की वो भी हैरान रह गया। कुछ दिन पहले शहर के नागवारा रेलवे स्टेशन और उसके आसपास बेकार पड़े कूड़े के ढेर से शख्स को  प्लास्टिक बैग में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर (₹25 करोड़) मिले।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कचरा बीनने वाले की पहचान सुलेमान शेख के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार सुलेमान शेख को 3 नवंबर को एक बैग से यूएस करेंसी के 23 बंडल मिले थे। बैग में अमेरिकी डॉलर के साथ एक लेटरहेड भी मिला है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर लगी हुई है। सुलेमान ने दोनों चीजें पुलिस को सौंप दी हैं।

हालांकि सुलेमान को यह समझ नहीं आया कि इतने पैसों का क्या किया जाए। उसने सबसे पहले इसकी जानकारी स्क्रैप कारोबारी बप्पा को दी। बप्पा ने सुलेमान से पैसे अपने पास रखने को कहा। सुलेमान को यह मुश्किल लगा और उसने रविवार को स्वराज इंडिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता कलीम उल्लाह से संपर्क किया।

करीम उल्लाह ने मामले की जानकारी शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद को दी। उल्लाह ने टीएनआईई से कहा, “जब मैंने कमिश्नर को पैसे के बारे में बताया, तो उन्होंने मुझसे सुलेमान को पैसे के साथ अपने कार्यालय आने को कहा। सुलेमान इतने पैसे देखकर हक्का-बक्का रह गया। उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसे ये पैसे रेलवे ट्रैक पर पैसे मिले थे। कमिश्नर ने तुरंत हेब्बल पुलिस को बुलाया और उन्हें घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए कहा।

कौन है सुलेमान : सुलेमान शेख पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाला है। वह बेंगलुरु में कचरा बीनने का काम करता है। सुलेमान आम दिनों की तरह नागवारा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक और बोतलें इकट्ठा कर रहे थे। इसी दौरान कचरा बीनने हुए उनकी नजर एक काले बैग पर पड़ी। उन्होंने बैग उठाया और उसे खोलकर देखा, तो हैरान रह गए।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने हेब्बाल पुलिस को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस के अनुसार ये मामला ब्लैक डॉलर स्कैम से जुड़ा लग रहा है मतलब की करेंसी डबल करने को लेकर धोखाधड़ी। पुलिस ने बरामद हुए US डॉलर को आगे की जांच के लिए रिज़र्व बैंक भेज दिया है। जांच की जा रही है कि डॉलर्स असली हैं या नकली।Edited By : Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

Maharashtra Election : संजय सिंह बोले- महाराष्‍ट्र में AAP नहीं लड़ेगी चुनाव, केजरीवाल करेंगे MVA के लिए प्रचार

शनिवार को 30 से ज्यादा उड़ानों में बम होने की मिली धमकी, दिल्‍ली में एक आरोपी गिरफ्तार

मप्र कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, नई टीम में इन्हें मिली जगह...

આગળનો લેખ
Show comments