Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Live : केजरीवाल बोले, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश का जवाब जनता देगी

Webdunia
गुरुवार, 28 मार्च 2024 (14:00 IST)
28 march updates : दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट पहुंचने पर कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है। एक अन्य मामले में हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत दे दी है। केजरीवाल मामले में पल पल की जानकारी...


02:36 PM, 28th Mar
-केजरीवाल ने अदालत में कहा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह केस 2 साल से चल रहा है। मुझे किसी कोर्ट ने दोषी नहीं ठहराया है। ईडी के दबाव में बयान दिए जा रहे हैं। बयान में सिर्फ 4 बार जिक्र आया है। क्या यह गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। इस बीच, ईडी ने केजरीवाल के बोलने का विरोध किया है। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। 
 
-राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अदालत से केजरीवाल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया और कहा कि उनका सामना आबकारी नीति मामले से जुड़े कुछ लोगों से कराने की जरूरत है। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे। इससे पहले केजरीवाल को विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।
 

01:58 PM, 28th Mar
-राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है। जनता इसका जवाब देगी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कोर्ट पहुंच गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने दावा किया था कि पेशी के दौरान दिल्ली के सीएम कोई बड़ी खुलासा कर सकते हैं। 
 
-अरविन्द केजरीवाल को एक अन्य मामले में राहत मिल गई है। उन्हें मुख्‍यमंत्री पद से हटाने संबंधी याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। यह याचिका दिल्ली के सुरजीत यादव ने दाखिल की थी। 

11:55 AM, 28th Mar
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार को दावा किया कि आप के विधायकों को फोन कर पार्टी छोड़ने या परिणाम भुगतने के लिए कहा जा रहा है। 
 
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है और इससे देश को नुकसान होगा। आप नेता ने कहा कि हर जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों को फोन किया जा रहा है। फोन करने वाले कह रहे हैं कि जो चाहिए, बोलो, मिल जाएगा, नहीं आये तो तुम्हारी ख़ैर नहीं”।
 

10:38 AM, 28th Mar
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड आज समाप्त हो रही है। उन्हें आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई है कि वे ईडी कस्टडी में रहेंगे या बाहर आएंगे। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेजा जा सकता है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता के अनुसार, वे आज कोर्ट में शराब घोटाले से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं।
ALSO READ: केजरीवाल की ED रिमांड समाप्‍त, कोर्ट में खोलेंगे कौन सा राज?

10:37 AM, 28th Mar
इरोड से सांसद और MDMK नेता ए गणेशमूर्ति का बुधवार को कोयंबटूर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज गणेशमूर्ति ने रविवार को जहर खा लिया था।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

આગળનો લેખ
Show comments