Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IIT मद्रास के 25, आईआईटी गुवाहाटी के 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज

IIT मद्रास के 25, आईआईटी गुवाहाटी के 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
, शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (20:04 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) प्लेसमेंट अभियान 2022 में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिले ऑफर में वृद्धि हुई है। कई छात्रों को एक करोड़ रुपए सालाना से अधिक का पैकेज मिला है।
 
आईआईटी-मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपए से अधिक का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा इस साल संस्थान की प्लेसमेंट की दर भी सबसे अधिक रही है। पिछले साल नौकरी पाने वाले छात्रों की संख्या 407 रही थी, जो इस साल 10 प्रतिशत अधिक रही।
 
आईआईटी मद्रास में छात्र अकादमिक मामलों के सचिव टीबी रामकमल ने कहा कि छात्रों और नियोक्ताओं दोनों के लिए व्यक्तिगत मोड में दोबारा आयोजित प्लेसमेंट सत्र अच्छा रहा। हम उम्मीद करते हैं कि नई हाइब्रिड व्यवस्था छात्र-नियोक्ता संपर्क को और बेहतर बनाएगी और प्लेसमेंट भी अधिक रहेगी।
 
आईआईटी-मद्रास के छात्रों को ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (14 ऑफर), बजाज ऑटो लिमिटेड और चेतक टेक लिमिटेड (10 ऑफर), क्वालकॉम (8 ऑफर), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (9 ऑफर), प्रॉक्टर एंड गैंबल (7 ऑफर), मॉर्गन स्टेनली (6 ऑफर), ग्रेविटॉन (6 ऑफर), मैकिन्से एंड कंपनी (5 ऑफर) और कोहेसिटी (5 ऑफर) शामिल हैं।
 
आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपनी प्लेसमेंट शुरू की। आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 ऑफर दिए। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, वाहन इंजीनियरिंग, विश्लेषक, उत्पाद डिजाइनिंग में ये ऑफर दिए गए हैं।
 
संस्थान में ऑफ़र देने वाली शीर्ष कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरप्वॉइन्ट एसडीई/क्वान्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेज़, बजाज, रिपलिंग, टिब्रा, कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म+प्रोडक्ट शामिल हैं। आईआईटी गुवाहाटी के कम से कम 5 छात्रों को अब तक एक करोड़ रुपए के पैकेज के ऑफर मिल चुके हैं। (एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमेरिका ने अलकायदा और तालिबान समूह के 4 सदस्यों को घोषित किया वैश्विक आतंकी