बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (21:35 IST)
पटना। बिहार के 8 जिलों में आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गुरुवार को 26 लोगों की मौत हो गई।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के 8 जिलों- समस्तीपुर में 7, पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, कटिहार में 3, शिवहर एवं मधेपुरा में 2-2 और पूर्णियाँ एवं पश्चिम चम्पारण जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गईहै।
बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 26 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अपील की कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
बिहार में इससे पहले आकाशीय बिजली गिरने से 30 जून को 5 जिलों में 11 लोगों और 25 जून को 22 जिलों में 96 लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा)
આગળનો લેખ