बैंकों ने मई 2017 और फरवरी 2018 के बीच विभिन्न स्थानों पर 2000 एटीएम बंद कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि देश के कई इलाकों में नकदी की कमी के मामले सामने आए हैं। इन हालातों में एटीएम बंद होने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ सकती है।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 10 महीनों में विभिन्न स्थानों पर 2000 एटीएम बंद कर दिए है। बैंकों के ऑनसाइट एटीएम की संख्या मई 2017 में लगभग 110,116 थी जो कि फरवरी 2018 तक घटकर 107,630 हो गई। एटीएम बंद करने की वजह ऑपरेटिंग कॉस्ट में बढ़ती लागत को बताया जा रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ऑफसाइट एटीएम की संख्या में मामूली वृद्धि देखी गई। मई 2017 और फरवरी 2018 के बीच स्टेट बैंक की ऑनसाइट एटीएम की संख्या 29,150 से घटकर 26,505 हो गई। जबकि इसी टाइम पीरियड में ऑफसाइट एटीएम की संख्या 29,917 से बढ़कर 32,680 हो गई। इस दौरान पीएनबी के ऑफसाइट एटीएम की संख्या भी 655 से कम होकर 467 हो गई।