Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय में 17625 पद रिक्त, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय में 17625 पद रिक्त, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 31 जुलाई 2024 (12:27 IST)
Rajya Sabha : सरकार ने संसद को बताया कि उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों में 17,625 पद रिक्त हैं। राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया ने मंगलवार को बताया कि 2014 में मंत्रालय के तहत संस्थानों, एजेंसियों में और स्वायत्त निकायों में स्थायी और अस्थायी पदों की संख्या क्रमशः 45,915 और 19 थी।

 
उन्होंने कहा कि 2024 में संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों सहित मंत्रालय के तहत स्थायी और अस्थायी पदों की संख्या क्रमश: 48,555 और 8 थी। मंत्री ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी व्यक्ति को फिर से नियुक्त नहीं किया गया है। संस्थानों, एजेंसियों और स्वायत्त निकायों सहित मंत्रालय के तहत खाली पड़े पदों की संख्या 17,625 है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CPP की बैठक सोनिया ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा चुनावी झटके से नहीं लिया कोई सबक