15 दिसंबर : गुजरात के सिख किसानों से मिलेंगे पीएम मोदी, इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर...
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (08:30 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 15 दिसंबर को गुजरात में सिख किसानों से मुलाकात करेंगे, अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर आज विशेषज्ञों की समिति सौंपेंगी रिपोर्ट। इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...
07:57 AM, 15th Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर... कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच वे कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात करेंगे...
पढ़िए विस्तार से...
किसानों के संगठन ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के चलते बीते कई दिनों से कुछ प्रमुख सड़कें बंद होने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए माफी मांगी। कहा कि उन्हें मजबूरी में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं, सरकार ने किसानों के मनाने के लिए अगले दौर की बैठक की तैयारियों के संकेत दिए। दोनों ही अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में भी ठंड की स्थिति बनी रहेगी। तापमान गिरने से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से में कोहरे का असर दिखने लगा है। पढ़िए विस्तार से...
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए नींव डिजाइन की समीक्षा और सिफारिशों के लिए गठित इंजीनियरों की एक उप समिति मंदिर निर्माण को लेकर 15 दिसंबर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस समिति का उद्देश्य विभिन्न भू-तकनीकी सुझावों को ध्यान में रखते हुए उच्चतम गुणवत्ता और दीर्घायु के साथ मंदिर का निर्माण करना है।