13 दिसंबर : किसान आंदोलन से लेकर मौसम अपडेट तक आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (09:15 IST)
नई दिल्ली। किसानों ने तेज किया आंदोलन, आज जयपुर से दिल्ली करेंगे कूच, 3 राज्यों में भारी बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज। आज की बड़ी खबरें...
09:14 AM, 13th Dec
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश संसद पर किए गए कायराना हमले को कभी नहीं भूलेगा और इसकी रक्षा करने वाले शहीदों के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में आज के ही दिन पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस तथा संसद के सुरक्षाकर्मी और एक माली सहित 9 लोग शहीद हुए थे।
भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ममता बनर्जी पर विवादास्पद बयान दिया है। इस दौरान साध्वी प्रज्ञा ने ममता बनर्जी को पागल तक कह दिया।
कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए किसान 18वें दिन भी दिल्ली की बॉर्डर पर डटे हुए हैं। चिल्ला बार्डर पर प्रदर्शन खत्म, आज जयपुर-दिल्ली राजमार्ग अवरूद्ध करेंगे किसान। आंदोलन से जुड़ी हर जानकारी...
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिम विक्षोभ की वजह से उत्तरी क्षेत्र के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। कश्मीर घाटी में बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़कों को बंद करना पड़ा। हिमालय के ऊपर से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश हुई। मध्यप्रदेश, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में बरसा पानी। तापमान सोमवार तक और गिरने का अनुमान है।