Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भूपेंद्र पटेल बने गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता (live updates)

भूपेंद्र पटेल बने गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता (live updates)
, शनिवार, 10 दिसंबर 2022 (13:05 IST)
नई दिल्ली। कमजोर हुआ चक्रवात मैंडूस, तूफान की वजह से  आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में भारी बारिश, कई स्थानों पर पेड़ गिरे, बिजली गुल। गुजरात में भाजपा विधायक दल की बैठक, हिमाचल में सीएम के नाम पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में सियासी ड्रामा समेत इन खबरों पर 10 दिसंबर, शनिवार को रहेगी सबकी नजर।

-भूपेंद्र पटेल बने गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता। राज्यपाल से मिलकर करेंगे सरकार बनाने का दावा।
-तमिलनाडु तट पार करने के बाद कमजोर हुआ चक्रवात ‘मैंडूस’।
-तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत, 151 घर क्षतिग्रस्त। 98 जानवर मारे गए तथा 400 पेड़ उखड़ गए।
-चक्रवात की वजह से भारी बारिश, चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में काफी असर पड़ा है जिससे कई पेड़ उखड़ गए।
-चेन्नई के टी नगर क्षेत्र में एक दीवार गिरने से 3 कारे क्षतिग्रस्त।
-वृहद चेन्नई निगम समेत विभिन्न निकाय एजेंसी गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगी रहीं। शहर में तथा आसपास के इलाकों में बिजली अभी गुल है।
-चक्रवात के कारण आज सुबह कुछ देर के लिए हवाई अड्डे के रनवे को बंद कर दिया गया। चेन्नई से रवाना होने वाली 9 उड़ानों को रद्द किया गया जबकि यहां आने वाली 21 उड़ानों का मार्ग दूसरे शहरों की ओर परिवर्तित किया गया।
-10 दिसंबर को दोपहर तक पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा।
-गुजरात में भाजपा विधायक दल की बैठक, भूपेंद्र पटेल चुने जाएंगे विधायक दल के नेता।
-दिल्ली में सियासी ड्रामा, AAP में शामिल होने के बाद 2 कांग्रेसी पार्षदों समेत 3 नेताओं की घर वापसी।
-हिमाचल प्रदेश में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, सीएम बनने तक शिमला में ही रुकेंगे पर्यवेक्षक। आज आलाकमान को सौपेंगे रिपोर्ट। 13 दिसंबर तक हो सकता है फैसला।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हिमाचल विधानसभा में 93 फीसदी MLA करोड़पति, 41 प्रतिशत विधायकों पर क्रिमिनल केस