Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

नास्तिकता कौन-सी नई है...

मनोज श्रीवास्तव
वृन्दावन में 14-15 अक्टूबर को नास्तिक सम्मेलन में स्वामी बालेन्दु ऐसे कौन-से तर्क-तथ्य दे-देते जो दयानन्द सरस्वती नहीं दे सके थे। यह तो पता लगाना ही था, लेकिन अवसर खो दिया गया। कुछ लोग हीरो बनने या किसी की आंखों का तारा बनने के चक्कर में जोश में होश खो-बैठते हैं।

साफ  जाहिर है कि बालेन्दु स्वामी चतुर निकले और खुद ही आयोजन रद्द करके कहीं अधिक अपने प्रायोजन को सफल बना गए। उनका विरोध नहीं होता और आयोजन हो जाता तो शायद ही किसी को पता चलता लेकिन विरोध से उन्हें अकल्पित प्रचार प्राप्त हो गया।
 
इस देश के हर गली-नुक्कड़ और घर-घर में आए दिन धर्म संबंधी बातों की जिरह होती रहती है। प्रश्न होते हैं, कौतुहल होता है, तर्क होते हैं और उनमें यही सब होता है जिसे नास्तिकता कहा जाता है। जैसे पत्थर तैरते हैं क्या? नाभि में अमृत कैसे? ईश्वर सर्वत्र है तो पूजा-प्रार्थना के घर क्यों? इत्यादि आम भारतीयों के कॉमन प्रश्न हैं जो सदियों से चले आ रहे हैं। इनसे न कोई नाराज होता है और न ही नास्तिकता फैलती है। यदि ऐसा होता तो देश अभी तक फूल-फाल नास्तिकों से भरा होता। मूल बात यह है कि खाते-पीते व्यक्ति को प्रश्न सूझते हैं, जिसके सामने हर घड़ी रोजी-रोटी की चिंता खड़ी हो उससे पूछिए की असल में ईश्वर क्या है, उस गरीब को तो हर सांस में प्रभु याद आते हैं।
 
पीके फिल्म में भी वहीं बाते थी जो बरसों से जनसामान्य, मीडिया, अखबार में चर्चा में रहती आई है। उसमें न कुछ नया था न ही जड़ता पर बहुत सशक्त प्रहार था। फिल्म का प्लाट पढ़े-लिखे लोगों के लिए लिखा गया था जो आमजन को आसानी से समझ भी नहीं आता। ये बात हिरानी एंड कम्पनी समझ गई थी तो बडी़ चतुराई से प्लाट को मीडिया/नेटवर्क पर फैला कर हाइप बनाया गया फिर रही-सही कसर लठ्ठ लेकर पैदल चलने वालों ने पूरी कर दी और हिरानी के प्रचार का पैसा बचाया सो अलग। फिल्म का विरोध या दु:ख करने लायक बात तो फिल्म के अंत में कहीं गई थी कि 'वो झूठ सीख कर गया है'.... !
 
फिल्म 'गदर' के समय भी यही हुआ था। एक सामान्य और अतिश्योक्ति से भरी फिल्म। लेकिन भोपाल के लिली टाकीज पर चढ़ कर पोस्टर फाड़ने की घटना से फिल्म राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नजर आने लगी थी, जो फिल्म की सफलता को ऐतिहासिक बनाकर ही उतरी।
 
एक निवेदन है भाई लोग! थोडा ठहरा करो यार!  क्यों आंख मून्द कर दौड़ लगा देते हो! हम अति व्यावसायिक युग में सांस ले रहे हैं, आपके लठ्ठ लेकर दौड़ लगाने की सहज प्रक्रिया से लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे है और जेब भी भर रहे है...।  
सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

सभी देखें

नवीनतम

इस दीपावली अपने आउटफिट को इन Bangles Set बनाएं खास, देखें बेस्ट स्टाइलिंग आइडियाज

गणेश शंकर विद्यार्थी : कलम से क्रांति लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर विशेष श्रद्धांजलि

मां लक्ष्मी के ये नाम बेटी के लिए हैं बहुत कल्याणकारी, सदा रहेगी मां की कृपा

दिवाली के शुभ अवसर पर कैसे बनाएं नमकीन हेल्दी पोहा चिवड़ा, नोट करें रेसिपी

दीपावली पार्टी में दमकेंगी आपकी आंखें, इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ये आई मेकअप टिप्स

આગળનો લેખ
Show comments