Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कई सच छुपाए गए तो कई अधूरे बताए गए

डॉ. नीलम महेंद्र
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (10:34 IST)
'अपनी आजादी की कीमत तो हमने भी चुकाई है/
तुम जैसे अनेक वीरों को खो के जो यह पाई है।' 
 
कहने को तो हमारे देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी लेकिन क्या यह पूर्ण स्वतंत्रता थी? स्वराज तो हमने हासिल कर लिया था लेकिन उसे 'सुराज' नहीं बना पाए। क्या कारण है कि हम आज तक आजाद नहीं हो पाए सत्ताधारियों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से जिनकी कीमत आज तक पूरा देश चुका रहा है?
आजादी के समय से ही नेताओं द्वारा अपने निजी स्वार्थों को राष्ट्रहित से ऊपर रखे जाने का जो सिलसिला आरंभ हुआ था वो आज तक जारी है। राजनीति के इस खेल में न सिर्फ इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया बल्कि कई सच छुपाए गए तो कई अधूरे बताए गए। 
 
22 अगस्त 1945, जब टोकियो रेडियो से नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 18 अगस्त को ताइवान में एक प्लेन क्रैश में मारे जाने की घोषणा हुई, तब से लेकर आज तक उनकी मौत इस देश की अब तक की सबसे बड़ी अनसुलझी पहेली बनी हुई है।
 
किंतु महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि मृत्यु के लगभग 70 सालों बाद भी यह एक रहस्य है या फिर किसी स्वार्थवश इसे रहस्य बनाया गया है? उनकी 119वीं जयंती पर जब मोदी सरकार ने जनवरी 2016 में उनसे जुड़ी गोपनीय फाइलों को देश के सामने रखा, तो ऐसी उम्मीद थी कि अब शायद रहस्य से पर्दा उठ जाएगा लेकिन रहस्य बरकरार है।
 
यह अजीब-सी बात है कि उनकी मौत की जांच के लिए 1956 में शाहनवाज समिति और 1970 में खोसला समिति दोनों के ही अनुसार नेताजी उक्त विमान दुर्घटना में मारे गए थे इसके बावजूद उनके परिवार की जासूसी कराई जा रही थी क्यों? जबकि 2005 में गठित मुखर्जी आयोग ने ताइवान सरकार की ओर से बताया कि 1945 में ताइवान की भूमि पर कोई विमान दुर्घटना हुई ही नहीं थी! जब दुर्घटना ही नहीं, तो मौत कैसी?
 
1945 के बाद भी उन्हें रूस और लाल चीन में देखे जाने की बातें पहली दो जांच रिपोर्टों पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। इस देश का वो स्वतंत्रता सेनानी जिसके जिक्र के बिना स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा है, वो किसी गुमनाम मौत का हकदार कदापि नहीं था। इस देश को हक है उनके विषय में सच जानने का, एक ऐसा वीर योद्धा जिसने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों की नाक में जीते जी ही नहीं बल्कि अपनी मौत की खबर के बाद भी दम करके रखा था।
 
उनकी मौत की खबर पर न सिर्फ अंग्रेज बल्कि खुद नेहरू को भी यकीन नहीं था जिसका पता उस पत्र से चलता है, जो उन्होंने तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली को लिखा था 27 दिसंबर 1945 की कथित दुर्घटना के 4 महीने बाद। खेद का विषय यह है कि इस चिट्ठी में नेहरू ने भारत के इस महान स्वतंत्रता सेनानी को ब्रिटेन का 'युद्धबंदी' कहकर संबोधित किया, हालांकि कांग्रेस द्वारा इस प्रकार के किसी भी पत्र का खंडन किया गया है।
 
नेताजी की प्रपौत्री राज्यश्री चौधरी का कहना है कि अगर मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट बिना संपादित करे सामने रख दी जाए तो सच सामने आ जाएगा। बहरहाल, फाइलें तो खुल गई हैं, सच सामने आने का इंतजार है। जिस स्वतंत्रता को अहिंसा से प्राप्त करने का दावा किया जाता है उसमें 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देकर आजाद हिन्द फौज से अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजाने वाले नेताजी को इतिहास में अपेक्षित स्थान मिलने का आज भी इंतजार है।
 
मात्र 15 वर्ष की आयु में संपूर्ण विवेकानंद साहित्य पढ़ लेने के कारण उनका व्यक्तित्व न सिर्फ ओजपूर्ण था अपितु राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत भी था। यही कारण था कि अपने पिता की इच्छा के विपरीत आईसीएस में चयन होने के बावजूद उन्होंने देशसेवा को चुना और भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने की कठिन डगर पर चल पड़े। 
 
उन्हें अपने इस फैसले पर आशीर्वाद मिला अपनी मां प्रभावती के उस पत्र द्वारा जिसमें उन्होंने लिखा- 'पिता, परिवार के लोग या अन्य कोई कुछ भी कहे मुझे अपने बेटे के इस फैसले पर गर्व है।' 
 
20 जुलाई 1921 को गांधीजी से वे पहली बार मिले और शुरू हुआ उनका यह सफर जिसमें लगभग 11 बार अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें कारावास में डाला। कारावास से बाहर रहते हुए अपनी वेश बदलने की कला की बदौलत अनेक बार अंग्रेजों की नाक के नीचे से फरार भी हुए।
 
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 1938 में जिन गांधीजी ने नेताजी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया, उनकी कार्यशैली और विचारधारा से असंतोष के चलते आगे चलकर उन्हीं गांधीजी का विरोध नेताजी को सहना पड़ा लेकिन उनके करिश्माई व्यक्तित्व के आगे गांधीजी की एक न चली।
 
किस्सा कुछ यूं है कि गांधीजी नेताजी को अध्यक्ष पद से हटाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस में कोई नेताजी को हटाने को तैयार नहीं था तो बरसों बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। गांधीजी ने नेहरू का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे किया किंतु हवा के रुख को भांपते हुए नेहरूजी ने मौलाना आजाद का नाम आगे कर दिया।
 
मौलाना ने भी हार के डर से अपना नाम वापस ले लिया। अब गांधीजी ने पट्टाभि सीतारमैया का नाम आगे किया। सब जानते थे कि गांधीजी सीतारमैया के साथ हैं इसके बावजूद नेताजी को 1580 मत मिले और गांधीजी के विरोध के बावजूद सुभाष चन्द्र बोस 203 मतों से विजयी हुए। लेकिन जब आहत गांधीजी ने इसे अपनी 'व्यक्तिगत हार' करार दिया तो नेताजी ने अपना इस्तीफा दे दिया और अपनी राह पर आगे बढ़ गए।
 
यह उनका बड़प्पन ही था कि 6 जुलाई 1944 को आजाद हिन्द रेडियो पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना एवं उसके उद्देश्य की घोषणा करते हुए गांधीजी को राष्ट्रपिता संबोधित करते हुए न सिर्फ उनसे आशीर्वाद मांगा बल्कि उनके द्वारा किया गया अपमान भुलाकर उनको सम्मान दिया। बेहद अफसोस की बात है कि अपने विरोधियों को भी सम्मान देने वाले नेताजी अपने ही देश में राजनीति का शिकार बनाए गए लेकिन फिर भी उन्होंने आखिर तक हार नहीं मानी।
 
वो नेताजी जो अंग्रेजों के अन्याय के विरुद्ध अपने देश को न्याय दिलाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़े उनकी आत्मा आज स्वयं के लिए न्याय के इंतजार में है। ऐसे महानायकों के लिए ही कहा जाता है कि धन्य है वो धरती जिस पर तूने जन्म लिया, धन्य है वो मां जिसने तुझे जन्म दिया।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

इस Festive Season, इन DIY Ubtans के साथ घर पर आसानी से बनाएं अपनी स्किन को खूबसूरत

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

दिवाली पर खिड़की-दरवाजों को चमकाकर नए जैसा बना देंगे ये जबरदस्त Cleaning Hacks

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं फायदे, दिवाली पर अच्छे इन्वेस्टमेंट के साथ और भी हैं कारण

दीपावली की तैयारियों के साथ घर और ऑफिस भी होगा आसानी से मैनेज, अपनाएं ये हेक्स

सभी देखें

नवीनतम

दीपावली पर कैसे पाएं परफेक्ट हेयरस्टाइल? जानें आसान और स्टाइलिश हेयर टिप्स

Diwali Skincare : त्योहार के दौरान कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स

पपीते का ये हिस्सा जिसे बेकार समझकर फेंक देते हैं, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे स्टोर

આગળનો લેખ
Show comments