Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बालिका सशक्तीकरण में मील का पत्थर साबित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना, कैसे उठाएं लाभ

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर पर विशेष

Webdunia
-दीपक सिंह
Ladli Laxmi Yojana of Madhya Pradesh Government: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को बालिका सशक्तिकरण के उद्देश्य से मनाया जाता है। सही मायने में बालिका दिवस को हम बालिकाओं को बेहतर शिक्षा, स्वावलंबी बनाकर, रूढ़िवादी सोच से मुक्त रखते हुए एक बेहतर जीवन देकर सार्थक कर सकते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने बालिका सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है, जिसमें से एक लाड़ली लक्ष्मी योजना जो बालिका सशक्तीकरण में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। इन्दौर संभाग में 8 लाख 40 हजार 390 से अधिक लाड़ली लक्ष्मियां सशक्तता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।
 
शासन की यह योजना बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ आगे बढ़ने, नेतृत्व और आत्मरक्षा के लिए प्रोत्साहित करने वाली सिद्ध हुई हैं। इस योजना से जुड़ने के बाद से बालिकाओं की शिक्षा के स्तर पर तेजी से वृद्धि हुई तथा समाज में बालिका शिक्षा के प्रति सोच में बदलाव आया है। आज इस योजना के लाभ से जुड़ी बालिकाएं आत्मनिर्भर भारत की सुदृढ़ सहभागी बन कर उभर रही हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के विविध आयाम हैं, जिससे बालिकाओं में शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है। बाल विवाह को रोकने में भी यह योजना कारगर सिद्ध हुई है। परिवार में दो संतान होने की अपरिहार्यता ने छोटे परिवार को प्रोत्साहित किया है। समग्र रूप से देखें तो छोटा परिवार, बालिकाओं की शिक्षा और बाल विवाह पर रोक इस योजना के ऐसे पहलू हैं, जो उन्हें मिलने वाली आर्थिक सहायता से सुनिश्चित होते हैं।
 
संभाग में 8 लाख 40 हजार से अधिक लाड़ली बालिकाएं हैं पंजीबद्ध : इन्दौर संभाग में योजना प्रारंभ से लेकर अब तक 8 लाख 40 हजार 390 से अधिक लाड़ली लक्ष्मी पंजीबद्ध हुई है। इसमें इन्दौर जिले में 2 लाख 8 हजार 120, धार जिले में 1 लाख 57 हजार 987, अलीराजपुर में 49 हजार 525, बड़वानी जिले में 82 हजार 142, खंडवा जिले में 94 हजार 255, खरगोन जिले में 1 लाख 22 हजार 201, झाबुआ जिले में 73 हजार 792 एवं बुरहानपुर जिले में 52 हजार 369 बालिकाएं पंजीबद्ध है। 
लाड़ली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत बालिका को मिलता है इस तरह से लाभ : लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पात्रता अनुसार पंजीकृत प्रत्येक बालिका को प्राथमिक से स्नातक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने तक कुल 1 लाख 43 हजार रुपए का आर्थिक लाभ मिलता है। योजना अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रुपए, कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपए, कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रुपए, स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपए दो किश्तों में मिलते हैं तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख रुपए परंतु यह कि लाभ शासन द्वारा विहित आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात विवाह करने और कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित होने के अध्यधीन होने पर प्रदान किया जाता है।
 
योजना के मुख्य उद्देश्य : 
योजना के लाभ
योजना के लिए पात्रता
योजना के तहत मिलने वाली सहायता
निष्कर्ष : लाडली लक्ष्मी योजना भारत में बालिकाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना ने बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप अपने राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते हैं। (लेखक आईएएस अधिकारी हैं एवं वर्तमान में संभागायुक्त, इंदौर संभाग हैं)

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका

3 से 4 महीने के बच्चे में ये विकास हैं ज़रूरी, इनकी कमी से हो सकती हैं समस्याएं

सभी देखें

नवीनतम

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Kaal Bhairav Jayanti 2024: काल भैरव जयंती पर लगाएं इन चीजों का भोग, अभी नोट करें

चाहे आपका चेहरा हो या बाल, यह ट्रीटमेंट करता है घर पर ही आपके बोटोक्स का काम

डायबिटीज के लिए फायदेमंद सर्दियों की 5 हरी सब्जियां ब्लड शुगर को तेजी से कम करने में मददगार

આગળનો લેખ
Show comments