Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्‍यों मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को लोग ट्विटर पर ‘कमरनाथ’ कहने लगे?

क्‍यों मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को लोग ट्विटर पर ‘कमरनाथ’ कहने लगे?
webdunia

नवीन रांगियाल

ट्विटर पर मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ आज काफी नजर आ रहे हैं, उन्‍हें लेकर मंगलवार की सुबह से एक ट्रेंड चल रहा है। इतना ही नहीं, उनका नाम भी लोगों ने बदलकर कमलनाथ से ‘कमरनाथ’ कर दिया है।
आखिर क्‍यों अचानक से सोशल मीडिया पर लोग उन्‍हें ‘कमरनाथ’ कहने लगे। और यही नाम टॉप ट्रेंड में भी शामिल रहा।

दरअसल, आईफा अवार्ड के समारोह को आयोजित करने के लिए इस बार मध्‍यप्रदेश को चुना गया है। 27 से लेकर 29 मार्च को यह आयोजन देश के सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर में होगा। इसी आयोजन की घोषणा के लिए अभिनेता सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज भोपाल में मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के साथ उन्‍होंने आईफा आयोजन की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान सीएम कमलनाथ का जैकलिन के साथ एक फोटो वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें कमलनाथ की बजाए ‘कमरनाथ’ कहा जा रहा है। इसी नाम से वे ट्रेंड भी कर रहे हैं।

दरअसल, फोटो में कमलनाथ जैकलीन की कमर में हाथ डालकर खडे हैं, यही दृश्‍य कैमरे में कैप्‍चर हो गया। जिसके बाद वे ट्रोल्‍स के निशाने पर आ गए। एक दूसरे फोटो में कमलनाथ जैकलीन की तरफ देख रहे हैं। इस फोटो पर भी लोगों ने मीम्‍स बना डाले।

बस फिर क्‍या था, यूजर्स ने उन्‍हें ट्विटर पर वायरल कर दिया और तरह-तरह के कमेंट पोस्‍ट कर डाले।
कोई कह रहा है देख लो ये हैं कांग्रेस के संस्‍कार। तो किसी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह और कांग्रेस नेता के साथ उनकी तुलना कर डाली।

सलमान खान ने उनके साथ अपनी इस फोटो को अपने इंस्‍टाग्राम से शेयर किया है। हालांकि तस्‍वीर में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन लोगों ने कमर पर हाथ रखने के सीएम कमल नाथ के दृश्‍य को नोटिस कर लिया और उन्‍हें अपने टारगेट पर ले लिया। बाद में उस पर तरह-तरह के मीम्‍स बना डाले। यूजर्स उन्‍हें मध्‍यप्रदेश का शशि थरूर भी कह रहे हैं।

आइफा पर क्‍या कहा सीएम ने
कुछ महीने पहले इंदौर में इंडियन टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था। मैंने उनसे कहा था कि हम चाहते हैं कि लोग इंदौर की तुलना देश के अन्य शहरों से ही नहीं, बल्कि विश्व के बड़े-बड़े शहरों से करें। यह अवॉर्ड्स हो गए तो बाद में कुछ लोग मुझे बोले- आप आईफा से बात क्यों नहीं करते। सही बात तो ये है कि मैं आईफा भूल गया था। मैंने सोचा कोई फुटबाल से संबंधित मामला है। एफ- आता है तो हम सोचते हैं कि फुटबाल वाली बात है। फिर मुझे बताया गया कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अवॉर्ड्स। तब बात याद आई कि 15-16 साल पहले हमारा संबंध बना था। फिर मैंने इनसे चर्चा की। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

रिसर्च में दावा: चॉकलेट खाओगे तो दूर हो जाएगी गले की खराश