मकर संक्रांति के दिन आमतौर पर छोटे-बड़े, लड़के-लड़कियां, महिला-पुरुष सभी घर की छत पर या किसी मैदान में इकट्ठे हो कर पतंग उड़ने का मजा लेते हैं। ये पर्व पतंगबाजी के साथ ही हंसी-ठिठौली और रोमांस का भी है, जैसा की आपने हिन्दी फिल्मों में देखा ही होगा, कई रोमांटिक गाने इस पर्व पर फिल्माए गए हैं। ऐसे में इस दिन के लिए लड़कियों और महिलाओं को भी पतंगबाजी के लिए खास तरीके से तैयार होना और सुंदर दिखना तो बनता ही है।
कुछ ही दिनों में मकर संक्रांति आने में है और इस दिन तिल और गुड़ का खास महत्व होता है। ऐसे में कैसा रहेगा अगर हम आपको 'तिल का फेस पैक' बनाने की विधि बताएं? जिससे की आप इस दिन के लिए अपना रूप निखार सकें और सभी की नजर आप पर टिक जाएं।
तो आइए, जानते हैं 'तिल का फेस पैक' बनाने की विधि -
1) सबसे पहले तो कटोरी में 1 चम्मच तिल का पाउडर लें, इसमें एंटी एजिंग तत्व होते है, जो त्वचा को अंदर से जवां बनाने में मदद करते हैं।
2) अब इसमें 1 चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं। ये त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है।
3) अब इसी कटोरी में आधा चम्मच चंदन पाउडर डालें, ये त्वचा में कसाव बनाए रखने में सहायक होता है।
4) अब कटोरी में 1 विटामिन ई कैप्सूल डालें, ये त्वचा को कोमल बनाने में मदद करेगा।
5) अब कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध डालकर, सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
6) अब आपका फेस पैक तैयार है, इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट सुखाने के बाद गुनगुने पानी से धोलें। आपका चेहरे खिल उठेगा और चमकने लगेगा।