Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Behind the scene: शोले के जय और वीरु की तरह लगता है राम और रावण का यह याराना

नवीन रांगियाल
रामायण और इसके क‍िरदार तकरीबन रोज ही ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। कोई दि‍न ऐसा नहीं होता जब सोशल मीड‍िया पर रामायण के क‍िरदारों की चर्चा नहीं होती।

रवि‍वार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक तस्‍वीर देखते ही देखते वायरल हो गई और उसे कई लोगों ने कमेंट और री-ट्वीट कर डाला। मामला था भी बेहद द‍िलचस्‍प।

दरअसल, रामायण राम और रावण के बीच धर्म और अधर्म का युध्‍द था, जाहि‍र है राम और रावण के बीच शत्रुता थी, लेक‍िन अगर ये दोनों कहीं ज‍िगरी यार की तरह हाथ मि‍लाते नजर आए तो क्‍या कहेंगे। या राम और रावण अगर शोले के जय और वीरु के याराने की याद द‍िलाए तो इसे क्‍या कहेंगे।

जी हां, रव‍िवार को ऐसा ही कुछ देखने को म‍िला, ज‍िसमें राम और रावण क‍िसी पक्‍के दोस्‍त की तरह ही नजर आए। देखकर पूरा सोशल मीड‍िया दंग था और खुश भी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे सोशल मीड‍िया पर छा गई। 
दरअसल, रामानंद सागर की रामायण में रावण का क‍िरदार नि‍भाने वाले अरव‍िंद त्र‍िवेदी ने अपने ट्वि‍टर हैंडल से एक तस्‍वीर शेयर की है।

इस तस्‍वीर में राम और रावण क‍िसी पक्‍के यार की तरह हाथ म‍िला रहे हैं। दोनों को देखकर लगता है मानो यह जय और वीरु की जोड़ी हो। लगता है क‍ि जैसे ये बहुत पुराना दोस्‍ताना हो।

अरव‍िंद त्र‍िवेदी ने इस फोटो का कैप्‍शन ल‍िखा है ब‍िहाइंड द सीन। उन्‍होंने इसे अपने ट्व‍िटर अकांउट का कवर फोटो भी बनाया है।

इसके बाद क्‍या था देखते ही देखते लोगों ने इस फोटो को शेयर और री-टवीट करना शुरू कर द‍िया। कोई कमेंट कर रहा है तो कोई इसे सोशल मी‍ड‍िया की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो बता रहा है। कई लोग फोटो पर कमेंट कर अरविंद त्रि‍वेदी से बात कर रहे हैं।

खास बात यह है क‍ि फोटो में दोनों ने रामायण वाली ही वेशभुषा पहन रखी है।

कुल म‍िलाकर रवि‍वार को रावण द्वारा राम के साथ अपनी हाथ म‍िलाते फोटो शेयर करना सोशल मीड‍िया पर संसेशन बन गया।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

जरुर पढ़ें

धनतेरस सजावट : ऐसे करें घर को इन खूबसूरत चीजों से डेकोरेट, आयेगी फेस्टिवल वाली फीलिंग

Diwali 2024 : कम समय में खूबसूरत और क्रिएटिव रंगोली बनाने के लिए फॉलो करें ये शानदार हैक्स

फ्यूजन फैशन : इस दिवाली साड़ी से बने लहंगे के साथ करें अपने आउटफिट की खास तैयारियां

अपने बेटे को दीजिए ऐसे समृद्धशाली नाम जिनमें समाई है लक्ष्मी जी की कृपा

दिवाली पर कम मेहनत में चमकाएं काले पड़ चुके तांबे के बर्तन, आजमाएं ये 5 आसान ट्रिक्स

सभी देखें

नवीनतम

Diwali 2024 Outfit Tips : दिपावाली पर सूट को करें यूं स्टाइल, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

सिखों के 7वें गुरु, गुरु हर राय जी की पुण्यतिथि, जानें 5 खास बातें

जर्मनी का आधा मंत्रिमंडल इस समय भारत में

एक खोया हुआ ख़ज़ाना जिसने लाओस में भारतीय संस्कृति उजागर कर दी

Diwali Recipes : दिवाली स्नैक्स (दीपावली की 3 चटपटी नमकीन रेसिपी)

આગળનો લેખ
Show comments