भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात पर अब हिन्दू-मुस्लिम की सियासी चाल सियासी दल चलने लगे हैं। कमलनाथ के आरएसएस से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है।
बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जातिगत आधार पर ही राजनीति करती रही है और अब चुनाव को भी हिन्दू-मुसलमान में बांट रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सभा में वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ कमरे में एक जाति विशेष के लोगों के साथ मीटिंग करते हैं। वे उनसे कह रहे हैं कि भाजपा को वोट दोगे तो वह हिन्दू की मानी जाएगी और कांग्रेस को वोट दोगे तो वह मुसलमान की होगी। वे वीडियो में कह रहे हैं कि 'मैं ठीक कर दूंगा।'
मुख्यमंत्री ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि वोट के लिए कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है। कांग्रेस प्रदेश को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा सबकी पार्टी है और भाजपा का नारा ही 'सबका साथ, सबका विकास' है। वहीं अब इतना तो तय है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ये मुद्दा प्रदेश की सियासत में गर्माएगा।