बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में 25 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक मिश्र ने बताया कि पिंक मतदान केंद्र में मतदान दल में महिला अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बैठक में शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार चुनाव में ईको फ्रेंडली प्रचार-प्रसार किए जाएंगे। सभी मतदाताओं को फोटो ईपिक उपलब्ध कराए गए हैं। (वार्ता)