Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भाजपा की फर्जी सूची हुई वायरल, लिस्ट में सभी इंदौर के प्रत्याशी

भाजपा की फर्जी सूची हुई वायरल, लिस्ट में सभी इंदौर के प्रत्याशी
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (17:07 IST)
भोपाल। इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों की सूची वायरल हो गई, लेकिन यह सूची धमाका करने से पहले ही फुस्सी साबित हो गई।


इस सूची में सभी नाम इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के थे। हालांकि पहली नजर में ही यह सूची फर्जी नजर आ रही थी, लेकिन फिर भी लोगों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एएनआई ने इस सूची को ट्‍वीट भी कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने भी इस सूची को गलत बताते हुए पुराने ट्‍वीट को हटा लिया।
webdunia

यह सूची इसलिए भी लोगों को आश्चर्य में डाल रही थी क्योंकि इसमें आकाश विजयवर्गीय (इंदौर-2) और कैलाश विजयवर्गीय (महू) दोनों के ही नाम शामिल थे। यह बात लोगों के गले इसलिए भी नहीं उतर रही थी कि पार्टी के नियमानुसार पिता और पुत्र अथवा एक ही परिवार के दो व्यक्तियों को विधानसभा टिकट नहीं दिया जाएगा।

पिछली सूची में ऐसा जरूर हुआ है कि पिता के स्थान पर पुत्र को टिकट दे दिया गया, लेकिन दोनों को एक साथ नहीं दिया गया। सांची से गौरीशंकर शेजवार के स्थान पर उनके बेटे को टिकट दिया गया है। दूसरा इस सूची में जीतू जिराती का नाम भी लोगों को खटक रहा था क्योंकि जिराती का नाम तो दावेदारों में भी शामिल नहीं था।   

यह भी कहा जा रहा है कि इस सूची को लोगों का मन टटोलने के लिए जानबूझकर जारी किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या PM मोदी इस बच्ची से ‘राहुल गांधी पप्पू है’ कहलवा रहे हैं.. जानिए वायरल वीडियो का सच..