Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शहीद चंद्रशेखर आजाद के अनमोल विचार

शहीद चंद्रशेखर आजाद के अनमोल विचार
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद 27 फरवरी, 1931 को शहीद हो गए थे। 23 जुलाई को उनका जन्म हुआ था आओ पढ़ते हैं उनके अनमोल वचन।
 
- मेरा नाम आजाद है, मेरे पिता का नाम स्वाधीनता है और मेरा घर जेलखाना है।
 
- मैं जीवन की अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ता रहूंगा।
 
- मेरा यह छोटा- सा संघर्ष ही कल के लिए महान बन जाएगा।
 
- सच्चा धर्म वही है जो स्वतंत्रता को परम मूल्य की तरह स्थापित करे।
 
- दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे।
 
- अगर अभी भी तुम्हारा खून नहीं खौला तो यह खून नहीं पानी हैं।
 
- ऐसी जवानी किसी काम की नहीं जो अपनी मातृभूमि के काम न आ सके।
 
प्रस्तुति : अनुभूति निगम

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जनता ने डरना बंद कर दिया है, ज़िम्मेदारी अब राहुल पर है!